Header Ads Widget

छातापुर से एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है जहां एक युवक को कीटनाशक दवा पिलाकर मारने के प्रयास का मामला है।



छातापुर:(सुपौल)

SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA

पीड़ित युवक दीपक कुमार ने छातापुर के रामपुर गांव के रहने वाले पत्रकार राजकुमार झा उर्फ राजु झा, उसके पुत्र सौरभ कुमार झा तथा रमेश कुमार मिश्रा पर कीटनाशक दवा पिलाकर मारने का प्रयास तथा छिनतई करने का आरोप लगाते हुए दिनांक 22.04.2023 को छातापुर थाने में आवेदन दिया परंतु छातापुर थाना के द्वारा मामले में सक्रियता नही देख पीड़ित ने व्यवहार न्यायालय सुपौल का दरवाजा खटखटाया जहां न्यायालय ने तुरंत संज्ञान लेते हुए छातापुर थाना को प्रार्थिमिकी दर्ज करने का आदेश दिया।

कोर्ट के आदेश के उपरांत छातापुर थाने में केस संख्या 173/23 भा. द. स. के धारा 323/326/379/341//507/447/506 और 34 के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है।




पीड़ित युवक ने बताया कि मुख्य आरोपी राजकुमार झा उर्फ राजु झा तथा उसके बेटे सौरभ कुमार झा आदतन शराबी और असामाजिक तत्व है और उस दोनों पर सुपौल जिले के कई थानों में शराब पी कर मारपीट करने, लूटपाट, छिनतई, आर्म्स एक्ट, चोरी, हत्या के प्रयास तथा देश द्रोह के मामले भी दर्ज हैं। राजकुमार झा को कई प्रतिष्ठित मीडिया कंपनी ने इसी वजह से अपने अखबार में लिखने से वंचित करते हुए ब्लैकलिस्टेड कर दिया है चूंकि बात अखबार के शाख पर भी आ गयी थी
सूत्रों की माने तो खबर ये भी है की राजकुमार झा खुद को अभी भी पत्रकार बताते हुए थाने पर दबाव बनाने तथा मामले को दबाने के प्रयास में है।
अब लोगों की निगाहें छातापुर पुलिस के अगले कारवाई पर टिकी है ।