अररिया। कटिहार से लौटने के क्रम में होटल दिया अररिया में पुराने साथी और बुजुर्ग जद (यू.) नेता कैलाश महतो जी के हत्या कर दी गई थी के घर पहुचे पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जम कर बरसे ... साथ ही बताया बिहार में फिर से जंगल राज कायम है, आए प्रतिदिन हत्य, लूट, बलात्कार, हथियार फिरौती, रंगबाजी राज चल रहा है उक्त बातें आरएलजेडी सुप्रीमो पूर्व केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र कुशवाहा ने की।
SON OF SIMANCHAL GYAN अररिया हॉटल दीया से।