Header Ads Widget

भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने भाजयूमो नगर अध्यक्ष किशन शर्मा के अगुवाई में प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात के 101वें कड़ी



Araria - अररिया

SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA

मन की बात के जरिये प्रधानमंत्री का समाज के साथ संवाद भारत के समग्र विकास का प्रतिबिंब व शासन में जन भागीदारी के अभिव्यक्ति को दर्शाता है उक्त बातें भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने भाजयूमो नगर अध्यक्ष किशन शर्मा के अगुवाई में  प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात के 101वें कड़ी को बूथ संख्या 146 पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं व नागरिकों संग रेडियो पर श्रवण व उनके विचारों को अंगीकार करने का संकल्प लेने के उपरांत कही।प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कुमार ने पीएम के संबोधन की खास बातों का उल्लेख करते हुए कहा की उन्होंने  एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से शिक्षा मंत्रालय की एक अनूठी पहल युवा संगम के बारे में विस्तार से बात की।और देश भर के विभिन्न संग्रहालय पर प्रकाश डाला जिन्होंने समृद्ध इतिहास और परंपरा को संरक्षित रखा है। उन्होंने देशवासियों से समय समय पर वहाँ जाकर अपनी विरासत से जुड़ने का आग्रह किया। प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कुमार ने पीएम के विचारों को उद्धत करते हुए बताया कि पीएम ने हर जिले में बन रहे 75 अमृत सरोबर की चर्चा की और कहा कि यह अमृत सरोबर खास है क्यूंकि यह आजादी के अमृत काल मे बन रहें। उन्होंने 5 जून पर्यावरण दिवस और 21जून विश्व योग दिवस की चर्चा की और प्रकृति संरक्षण और स्वास्थ्य  सम्वर्धन के लिए इस दिवस पर संकल्प लेकर कुछ नया करने का आह्वान किया।वही उन्होंने महान क्रांतिकारी व स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर के जयंती  पर उनके त्याग बलिदान और आजादी की लड़ाई में उनका योगदान की देशवासियों संग चर्चा किया साथ ही अपनी बहुमुखी प्रतिभा के बल पर तेलगु फ़िल्म के सुपर स्टार बन करोड़ो लोगो के दिलो पर राज करने वाले एन टी आर के100 वीं जयंती पर नमन किया।पीएम ने संत कबीर दास के दोहा का वाचन करते हुए देशवासियों से 4 जून को संत कबीरदास के जयंती को सार्थक बनाने के लिए हमे उनके  जीवन से प्रेरणा लेते हुए समाज को सशक्त करने एवं देश को विकसित बनाने के संकल्प के अपने प्रयास और बढ़ाने चाहिए।
इस मौके पर भाजयूमो नगर अध्यक्ष किशन शर्मा, पूर्व नगर अध्यक्ष संदीप शर्मा, राजेश्वर गोलु, विपुल सिंह, आदित्य शर्मा,प्रमोद साह,गौरी शंकर शर्मा, जितेंद्र साह, मोनू रजक,अजित कुमार, शंकर कुमार, फूलो मण्डल, मुन्ना चौधरी आदि अनेकों कार्यकर्ता  व नागरिक मौजूद थे।