Header Ads Widget

नासरीगंज की युवती हवा में भरेगी उड़ान केबिन क्रीयू के लिए चयनित



जिला संवाददाता | सासाराम ।

रोहतास जिलांतर्गत नासरीगंज प्रखंड के मंगरावं गांव की युवती शस्वेता कुमारी सिविल एविएशन में उड़ान भरेगी। उसका चयन पटना में हुए साक्षात्कार में केबिन क्रीयू के पद पर हुआ है। और वह पटना शाखा के मिलेनियम एविएशन अकादमी में अगले माह से प्रशिक्षण प्राप्त करेगी। लेकिन अठारह वर्षीय युवती का लक्ष्य इस से भी ऊपर है। और वह जेट पायलट बनना चाहती है। 



महज इंटर पास शस्वेता ने बताया कि उसका सपना अभी पूरा नहीं हुआ है। और वह जेट पायलट बनना चाहती है। और वह इस सपने को पूरा करने के लिए कठिन परिश्रम कर रही है। युवती अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और स्थानीय श्रृष्टि कोचिंग सेंटर के निदेशक को देना चाहती है। बहरहाल उसकी सफलता से उसके पिता संतोष कुमार उपाध्याय, मां रीना देवी समेत परिजनों और ईष्ट मित्रों में ‌काफी हर्ष है। और लोग उसे बधाइयां देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं।