- -जिले के सभी हेल्थ वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य मेला आयोजित
- -वेलनेस सेंटर की मदद से आसान हुई है स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच
- -जरूरी जांच व इलाज पर आने वाले खर्च व समय का हो रहा बचाव
अररिया,15 मई ।
SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA
सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर सोमवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। ताकि सामुदायिक स्तर पर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। स्वास्थ्य मेला में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने भाग लिया। मेला में बीपी, डायबिटीज, एएनसी सहित अन्य गंभीर रोगों की जांच के बाद विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों को जरूरी दवा व चिकित्सकीय परामर्श नि:शुल्क उपलब्ध कराया गया। साथ ही बड़ी संख्या में लोगों को टेलीमेडिसिन सेवाओं का लाभ उपलब्ध कराया गया।
गौरतलब है कि सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाके के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से विभागीय आदेश के आलोक में हर महीने के 14 तारीख को स्वास्थ्य मेला का आयोजन जिले के सभी वेलनेस सेंटरों पर किया जाता है। अधिक से अधिक ग्रामीणों तक जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाना इसका मुख्य उद्देश्य है।
मेला में विभिन्न रोगों के जांच व उपचार की सुविधा -
अररिया प्रखंड के संदलपुर एचडब्ल्यूसी की सीएचओ राजलक्ष्मी गंगोत्री ने बताया कि आयोजित मेला में दो सौ के करीब ग्रामीण अपनी विभिन्न स्वास्थ्य समस्या को लेकर पहुंचे थे। मेला में टीबी, फाइलेरिया, कालाजार, बीपी, डायबिटीज, गर्भवती महिलाओं की जांच के अलावा सामान्य ओपीडी सेवाएं लोगों को मुहैया करायी गयी। इतना ही नहीं लंबी बीमारी के शिकार लोगों को टेलीकंस्लटेंसी का लाभ पहुंचाते हुए विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से जरूरी इलाज संभव कराया गया।
शुरुआती दौर में रोग की पहचान आसान होता है इलाज -
सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने कहा कि हर महीने वेलनेस सेंटर पर आयोजित स्वास्थ्य मेला में विभिन्न तरह की जांच व इलाज की सुविधा उपलब्ध होती है। आयोजन से पूर्व क्षेत्र में इसे लेकर व्यापक पैमाने में जनजागरूता अभियान संचालित किया जाता है। ताकि अधिक से अधिक लोगों की जरूरी जांच संभव हो सके।
इससे प्रारंभिक अवस्था में रोग का पता लगाना आसान होता है। शुरुआती दौर में रोग का पता चलने से रोगियों का आसान इलाज संभव हो पाता है। लिहाजा मेला सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाके के लोगों के लिये फायदेमंद साबित हो रहा है।
सुविधाजनक इलाज की सेवा होती है उपलब्ध -
डीपीएम स्वास्थ्य संतोष कुमार ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में ऐसे आयोजन जिंले के बड़े चिकित्सा संस्थानों पर रोगियों के दबाव को कम करने में मददगार साबित हो रहा है। जो सेवाओं के गुणात्मक सुधार के लिहाज से जरूरी है। इससे ग्रामीणों को जरूरी जांच व इलाज के लिये बड़े चिकित्सा संस्थानों पर निर्भरता कम हुई है। इससे इलाज पर आने वाले खर्च व समय दोनों की बचत हो रही है।