Header Ads Widget

बिहार के नवादा में Face Book Live पर आकर कर ली आत्महत्या। प्रेमी ने पहले की प्रेमिका की हत्या।




न्यूज़ डेस्क। बिहार के नवादा से प्रेम के अतिरेक का ऐसा मामला सामने आया है जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, प्रेमी ने पहले प्रेमिका की हत्या की फिर Face Book Live पर आकर खुद भी खुदकुशी कर ली, उसने खुद को गोली मार ली पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है युवक ने फेसबुक लाइव कर खुद को गोली मार ली, इस घटना की खास बात ये कि हत्यारे प्रेमी ने आत्महत्या से पहले Face Book Live किया।

इसमें उसने कहा-'मैं खुशी को मार दिया हूं, अब खुद को मार रहा हूं, हम लोकेशन भेज दिए हैं,मेरा 87 वाला नंबर चालू है और आप लोग इस पर कॉल कर सकते हैं, अपना अनुराधा दीदी को अपना लोकेशन भेज दिए हैं, करेंट लोकेशन, खुशी को मार दिए हैं, अब उसी के पास जा रहे हैं. बाय-बाय' ।

फेसबुक पर लाइव आकर ये कहने वाले अंकित नाम के एक युवक ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली गौर हो कि उसने एक दिन पहले रांची में निवेदिता उर्फ खुशी नाम की छात्रा की भरे बाजार बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी थी।

मृतक छात्रा की पहचान निवेदिता नयन उर्फ खुशी के रूप में हुई जिसकी उम्र 20 साल की है वह बिहार के नवादा जिले की रहने वाली है। निवेदिता पटना के बीएन कॉलेज में केमेस्ट्री के प्रोफेसर सिद्धेश्वर प्रसाद की बेटी थी। उसने जिस पिस्टल से निवेदिता उर्फ खुशी को गोली मारी थी, उसी पिस्टल से खुद को भी गोली मार ली, इस प्रकार एक 'लव स्टोरी' का दर्दनाक अंत हो गया।