Header Ads Widget

डा महात्मा सैम्युल हैनीमैन के जन्मदिन के अवसर पर विश्व होमियोपैथी दिवस एवं चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन।

ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆

बिहार राज्य होमियोपैथिक चिकित्सा बोर्ड पटना के परिसर में डा० महात्मा सैम्युल हैनीमैन के जन्मदिन के अवसर पर विश्व होमियोपैथी दिवस एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । साथ में, औषधीय पौधा का प्रदर्शन, रक्त जाँच एवं योग का स्टॉल प्रदर्शन किया गया। 




आयोजन के उद्घाटन कर्त्ता मुख्य अतिथि डा० (प्रो०) रामानुज प्रसाद, माननीय विधायक सोनपुर ने क्रिया । विशिष्ट अतिथि डा० सुरेन्द्र राय महानिदेशक आयुष होमियोपैथी, डा० राजेश्वर साह निदेशक आयुर्वेद, निदेशक यूनानी, डा० राधा कुमारी सिन्हा डा० श्याम सुन्दर सिंह निदेशक उपाधीक्षक 10 शय्यायुक्त राजकीय होमियोपैथिक अस्पताल, पटना, डा० एम० के० सहनी पूर्व एकेडमिक अध्यक्ष सी० सी० एच०, डा० अशोक कुमार डालबर, डा० डी० के० भास्कर अध्यक्ष आयुष मेडिकल एसेम्बली, डा० अनिल कुमार घोष पूर्व निबंधक बिहार राज्य होमियोपैथिक चिकित्सा बोर्ड, डा० ज्योष चन्द्र पूर्व निबंधक झारखण्ड, डा० अमर आलोक डी० एम० ओ० ह्यजीपुर, डा० मुकेश कुमार आजाद, आयुर्वेद, यूनानी के उप निदेशक कई कॉलेज के प्राचार्य एक सेवा निवृत्त प्राचार्य के अलावे सभी जिला से मुख्य चिकित्सकगण उपस्थित हुए। 



इस अवसर पर चिकित्सको ने डा० महात्मा सैम्युल हैनीमैन के जीवन दर्शन पर विचार रखे। साथ ही, होमियोपैथ चिकित्सको से होमियोपैथी से अलग भटकने से रोकने पर बल दिया। चिकित्सा शिविर में सैकड़ों लोगों ने चिकित्सा का लाभ उठाया। इस कार्यक्रम के आयोजन एवं सफलता का श्रेय डा श्याम सुन्दर सिंह निदेशक होमियोपैथी के परिश्रम का परिणाम है ।