Header Ads Widget

शहर के आर एस स्थित श्री हनुमान जन्मोत्सव समारोह 2023 में शामिल हुए एसडीएम ग्रुप के संस्थापक सह वरीय समाजसेवी संजय कुमार मिश्रा


प्रवचन करता श्री महाराज को सम्मानित करते संजय कुमार मिश्रा


अररिया SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA

जिले के गढ़ कहीं जाने वाली अररिया आर एस स्थित श्री हनुमान जन्मोत्सव समारोह 2023 में बढ़ चढ़कर भाग लिया एसडीएम ग्रुप के संस्थापक संजय कुमार मिश्रा श्री मिश्रा हनुमान जन्मोत्सव में हर एक समय समय कार्यक्रम का बढ़ चढ़कर हिस्सा रहा यही नहीं हनुमान जन्म जन्मोत्सव में प्रवचन कर्ता को फूल माला वसल देकर सम्मानित भी किए ।





श्री मिश्रा का कहना है कि यह दुनिया में जो आया है उनको एक दिन जाना है क्या साथ लेकर आया था क्या साथ लेकर जाएंगे समाज सेवा से बढ़कर दुनिया में कोई सेवा नहीं आज के दिन लोग अपने बच्चे से प्यार करते हैं वही आगे चलकर बच्चा उसी मां-बाप को वृद्ध आश्रम में पहुंचा देते हैं इससे परे होकर श्री मिश्रा अपने माता-पिता के नाम पर ग्रुप स्थापित कर यानी एस फॉर सुमित्रा डी फॉर दामोदर एम फॉर मिश्रा के नाम से ग्रुप चला कर समाज में आपदा के समय किसी भी तरह के आयोजन में बढ़-चढ़कर ग्रुप के माध्यम से मदद करते हैं ना कि समाज के लिए 24 घंटे खड़े रहते हैं इससे श्री मिश्रा का पूरे जिले में वाहवाही हो रहा है।