ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆
पटना 15 अप्रैल, 2023 मो० शहजाद, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष (जनाधिकार पार्टी) द्वारा आयोजित पवित्र रमजान के मुबारक मौके पर आज दिनांक 15.04.2023 (शनिवार) को पटना मार्केट इमाम शापिंग सेंटर में शाम 6:12 बजे दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया ।
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाधिकार पार्टी राजेश रंजन उर्फ पप्पु यादव, पूर्व अध्यक्ष बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड, इरशाद अली आजाद, एडवोकेट नुजहत परवीन, महिला प्रदेश उपाध्यक्ष जनाधिकार पार्टी, डॉ० इकबाल अहमद, पटना जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष (जनाधिकार पार्टी), मो० सादिज, मो० फिरोज खान (जनाधिकार युवा परिषद् के प्रदेश सचिव), मो० कलाम, मो० अली, मो० नेयाज खान के अलावा दीगर सैकड़ों लोग दावत-ए-इफ्तार में उपस्थित होकर दावत-ए-इफ्तार को सफल बनाया।
पप्पु यादव और इरशाद अली ने कहा दाबत-ए-इफ्तार आपसी भाईचारा क साथ-साथ सामाजिक और सम्प्रदायिक एकता को बढ़ाने का साधन है।
इफ्तार के इस मौक़े पर वाहिद मलिक, एस. एस०अली नगरी मुशताक राहत, हाशमी सहकजा रुखसाना खातून आदि सहित कई गणमान्य व्यक्ति भी इस दावत में उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.