न्यूज़ डेस्क। जमशेदपुर में शनिवार हुए हंगामे के बाद रविवार दो सामुदायीक गुटों में भिड़त हो गई। पूरा मामला कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर दो का है। इस भिड़त में पत्थरबाजी के साथ काफी हंगामा हुआ। हंगामे के बीच युवकों में से किसी ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना की सूचना मिलने पर फौरन जमशेदपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस सबसे पहले हवाई फायरिंग की ताकि पत्थरबाजी कर रहे लोगों को तितर-बितर किया जा सके, लेकिन उपद्रवियों ने पत्थरबाजी के बाद कई दुकानों में आग लगा दी। कई वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया।
क्या है पुरा मामला :
जानकारी के मुताबिक, मामला धार्मिक विवाद से जुड़ा हुआ है। दरअसल, शनिवार की शाम असामाजिक तत्वों द्वारा कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 3 चौक पर लगे बजरंगबली के झंडे के बांस में मांस से भरा पॉलिथीन बांध दिया गया था। जिसके बाद हिंदूवादी संगठन एकजुट हो गए और इसका विरोध किया। दो घंटे तक हंगामा के बाद मामला शांत हुआ था, लेकिन रविवार को कदमा शास्त्रीनगर ब्लाक नंबर 2 स्थित जटाधारी हनुमान मंदिर में हिंदूवादी संगठनों की बैठक रखी गयी थी।
शाम के समय सभी बैठक कर ही रहे थे कि किसी ने उनपर पत्थरबाजी शुरू कर दी। जिसके बाद भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. जबाव में बैठक कर रहे लोगों ने भी पत्थरबाजी शुरू कर दी और देखते ही देखते विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया।
दागे गए आंसू गैस के गोले :
पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के अनुसार, भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े थे। उन्होंने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है। जो लोग जमा हुए थे उन्हें घर भेज दिया है। साथ ही पूरे इलाके में जवानों को तैनात कर दिया गया है। वहीं अर्धसैनिक बलों ने आज सुबह इलाके में फ्लैग मार्च किया। तनाव को देखते हुए आंशिक रूप से मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया गया है।