👆 हरा व ब्लू डस्टबिन वितरित करते बीडीओ व प्रमुख, मुखिया निशु देवी व अन्य
जिला संवाददाता | सासाराम
रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड अंतर्गत अतिमी पंचायत के महादेवां गांव में एक समारोह आयोजित कर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान का शुभारंभ किया गया। इसके तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु सामग्रियां वितरित की गईं। सभी चौदह वार्डों में स्वच्छता ग्रही तैनात किये गये हैं। जिन्हें हरी झंडी दिखा कर डस्टबिनों समेत घरों से कचरा उठाव के लिए ई रिक्शे और ट्रालियाओं के साथ वार्डों में रवाना किया गया।
वहीं पंचायत वासियों के बीच हरी व ब्लू डस्टबिनें वितरित की गईं। इसके पूर्व फीता काट कर समारोह का शुभारंभ करते हुए बीडीओ जफर इमाम ने कहा डब्लूपीयू के लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है । जिसमें गीले से कंपोस्ट बनाया जाएगा। और सूखे कचरे को रीसाइक्लिंग के लिए एकत्रित किया जाएगा। उन्होंने स्वच्छता ग्रहियों को निर्देश दिया कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन जिम्मेदारी के साथ करें। साथ ही पंचायतवासियों से स्वच्छता ग्रहियों के साथ सहयोग की अपील की।
मौके पर प्रखंड प्रमुख योगेश कुमार, उपप्रमुख संतोष कुंमार, मुखिया निशु देवी, डेहरी पंचायत के मुखिया कृष्ण कुमार, मंगरावं पंचायत के मुखिया वकील कुमार, बीडीसी अलबेला पासवान, समाजसेवी पंकज कुमार, शाहिद हुसैन, मुन्ना सिंह, बृजू यादव, सरिता देवी, अनिता देवी, सुशीला देवी और पिंकी देवी इत्यादि उपस्थित थे।