Header Ads Widget

पटना जीपीओ के निकट स्कूटी सवार लड़की से अपराधियों ने लूटे 20 हज़ार रुपए सोने की चेन एवं मोबाइल फोन।



न्यूज़ डेस्क। पटना में अपराधियों का मनोबल दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है ताज़ा घटना पटना के कोतवाली थाना के निकट का ही है जहां रात्रि 10.30 बजे अपराधियों ने अपना शिकार स्कूटी सवार सोनल कुमारी नामक लड़की को बनाया जो अपने ऑफिस से ड्यूटी खत्म कर पोस्टल पार्क स्थित अपने घर की ओर जा रही थी तभी बाइक सवार तीन अपराधियों ने स्कूटी सवार लड़की को रोक उसके गले से सोने की चेन छीनने लगे विरोध करने पर गुडों ने पिस्तौल तान दी फिर गले से सोने की चेन छीन लिया इसके बाद भी अपराधियों ने लड़की के पर्स से 20 हज़ार रुपए के अलावा एक एपल कंपनी का मोबाइल भी छीन कर आराम से इनकम टैक्स चौराहे की ओर भाग निकले।

पीड़ित लड़की ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी कोतवाली थाने में जा कर दी, जहां अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज़ करा दी गई है। लड़की ने बताया के लूटे गए रुपए उसके ऑफ़िस के थे जो उसके पास ही रखे हुए थे जो अगले दिन उसे ऑफिस में जमा करने थे।