SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रुप मे फारबिसगंज विधायक श्रीमान विद्यासागर केसरी जी।विशिष्ट अतिथि के रुप मे फारबिसगंज नगर परिषद अध्यक्षा वीणा देवी, कुमार झा,भाजपा अररिया जिला अध्यक्ष सुराना जी,फारबिसगंज प्रमुख सह राजद जिला अध्यक्ष सुरेश पासवान जी,पवन मिश्रा,रमेश सिंह,त्रीलोक नाथ झा, अररिया के उप मुख्य पार्षद श्री गौतम शाह, श्री अजय झा, गुड्डू झा, मनोज जयसवाल जी, आयुष अग्रवाल, क्रांति कुमार, कुमार झा, हरिशंकर झा,डा़ मनोरंजन शर्मा, श्रीमती इंदिरा मिश्रा, शिशिर मिश्रा, मिहिर मिश्रा, श्री के़.पी. नाथ,विभाकर झा शरतचंद्र झा, जय किशोर झा, अचमित पासवान, संतोष पासवान, विनोद पासवान, मो. शमशेर आलम, वैधनाथ मंडल आदि बहुत सारे गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सभी वक्ताऔ ने पुर्व निदेशक के कार्यो का गुणगान किया और विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर विकास मिश्रा स्मृति सम्मान-2023 समग्र मिथिला चैरिटेबल ट्रस्ट अररिया एवं सरयू मिश्र मेमोरियल ट्रस्ट फारबिसगंज को दिया गया।
मुख्य अतिथि के द्वारा इस अवसर पर आर्थिक रूप से पिछड़े और असहाय लोगों को कम्बल वितरित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या श्रीमती पुतुल मिश्रा, निदेशक श्री विपुल मिश्रा, स्थानीय विधायक श्री विद्यासागर केशरी सहित विशिष्ट अतिथियों एवं बडी़ संख्या में उपस्थित गणमान्य अतिथियों द्वारा स्वर्गीय विकास मिश्रा जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई।
मंच का संचालन श्री गोविन्द मिश्रा ने किया। इसके अलावे, अमित झा, पंकज झा सहित विद्यालय के सभी शिक्षकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय दिखें।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.