SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA
अररिया के टाउन हॉल में 33 वां ज़िला स्थापना दिवस धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया - आफताब अजीम अध्यक्ष जिला परिषद अररिया
जिसके तहत सभी विभागों का स्टॉल लगाया गया है जिसमें सभी विभागों द्वारा लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है साथ ही साथ उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है ।
जिला परिषद् अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों द्वारा सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया गया तथा विकलांगों को मोटर चलित ट्राई साइकिल वितरण किया गया जिसे हरी झंडी दिखलाकर रवाना किया गया।
दहेज़ प्रथा एवं महिला उत्पीड़न जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक की टीम ने सबका दिल जीत लिया।
हमें विश्वास है कि इस अवसर पर जिला प्रशासन अररिया द्वारा जिला स्थापना दिवस के अवसर पर लगाये गये स्टालों के माध्यम से लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं की जानकारी भी मिलेगी और उनमें जागरूकता भी आयेगी।
साथ ही हमारा मानना है कि महिला उत्पीड़न जागरूकता स्टॉल के माध्यम से महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है, जिससे महिलाओं का उत्पीड़न भी कम होगा।
इस मौके पर हम ने स्वर्गीय तस्लीम उद्दीन साहेब मेरे वलीद स्वर्गीय अजीम साहब, स्वर्गीय हसनराज प्रसाद साहब, स्वर्गीय हलीम साहब, स्वर्गीय मोइदुर्रहमान साहब, श्रीदेव झा, रेणु जी, यासीन साहब सभी को याद किया, खास तोर पर जगन्नाथ मिश्रा साहब पूर्व मुख्यमंत्री अररिया को को जिला बनाने के लिए याद किया।
सभी लोगों का योगदान उल्लेखनीय है, उन्होंने एक इतिहास रचा है और उनके योगदान को अररिया जिले की जनता भूल नहीं सकती।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.