- चिकित्सकीय सेवाओं को राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित करने की हो रही कवायद
- सदर अस्पताल के 09 विभागों को मार्च तक एनक्यूएएस प्रमाणीकरण दिलाने की पहल
- राज्य स्तरीय टीम द्वारा अस्पताल में उपलब्ध सेवाओं का किया जा रहा अनुश्रवण व मूल्याकंन
अररिया, 05 जनवरी ।
मिशन 60 दिवस की सफलता के बाद सदर अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सकीय सेवाओं को राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित करने की कवायद शुरू हो चुकी है। मिशन 60 दिवस के क्रम में जहां सदर अस्पताल के आधारभूत संरचना के साथ स्वास्थ्य सेवाओं को सहज व सुलभ बनाने से लेकर इसे व्यस्थित व सुसज्जित करने की कवायद को अंजाम दिया गया। वहीं अब अस्पताल को राष्ट्रीय क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड के अनुरूप विकसित कर प्रमाणीकरण की कोशिशें की जा रही हैं । इसी कड़ी में मिशन क्वालिटी के तहत 04 से 06 जनवरी के बीच राज्य स्तरीय मूल्यांकन की प्रक्रिया को अंजाम दिया जा रहा है। इसे लेकर गुरुवार को राज्य स्तरीय टीम ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक कर एनक्यूएएस प्रमाणीकरण से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की।
चिकित्सकीय सेवाओं को राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाना लक्ष्य
राज्य स्तरीय टीम में शामिल डॉ राजेश शर्मा ने बताया कि राज्य के सभी जिला अस्पतालों में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सकीय सेवाओं की उपलब्धता को लेकर जरूरी पहल शुरू की गयी है। इसका उद्देश्य उपलब्ध चिकित्सकीय सेवाओं को विश्वसनीय व राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाना है। इसे लेकर सदर अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सकीय सेवाओं का मूल्याकंन किया जा रहा है। इस क्रम में व्याप्त कमियों को चिह्नित कर निर्धारित समय-सीमा के भीतर इसे दूर करने के लिये एक्शन प्लान के निर्माण की कवायद की जा रही है।
क्वालिटी सर्किल बनाकर प्रशिक्षित किये गये हैं कर्मी
अस्पताल के प्रबंधक विकास आनंद ने बताया कि मिशन 60 की सफलता के बाद अब अस्पताल में उपलब्ध क्वालिटी ऑफ सर्विस के सुधार का प्रयास किया जा रहा है। सदर अस्पताल के कुल 09 विभागों को एनक्यूएएस प्रमाणीकरण दिलाने की दिशा में जरूरी पहल की जा रही है। इसे लेकर राज्यस्तरीय टीम द्वारा सदर अस्पताल में उपलब्ध सेवाओं का मूल्याकंन किया जा रहा है। तीन दिवसीय अनुश्रवण कार्यक्रम के दौरान कमियों को चिह्नित किया जा रहा है। इसे लेकर क्वालिटी सर्किल बनाया गया है। इसके नोडल व इंचार्ज सहित अन्य सदस्यों को मूल्याकंन कर्ता द्वारा जरूरी प्रशिक्षण दिया गया है। ताकि चिह्नित कमियों को दूर करने के लिये कारगर एक्शन प्लान तैयार किया जा सके। मार्च तक जिला अस्पताल के कुल 09 विभागों को एनक्यूएएस का प्रमाणीकरण प्राप्त किया जाना है।
विश्वसनीय सेवाओं तक आसान होगी लोगों की पहुंच
सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी को लेकर विभागीय स्तर से सभी जरूरी पहल की जा रही है। इस दिशा में एक्यूएएस का प्रमाणीकरण जिला अस्पताल के लिए मील का पत्थर साबित होगा। प्रमाणीकरण के बाद राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण व विश्वसनीय चिकित्सकीय सेवाओं आम जिलावासियों को सुलभता पूर्वक उपलब्ध हो सकेगा।