Header Ads Widget

प्रधानाध्यापिका के कुर्सी पर बैठ विद्यालय का संचाल करती छात्रा अध्यापिका भारती कुमारी मौजूद बीईओ व एचएम सहित अन्य



SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA

फारबिसगंज, शहर के फैंसी मार्केट के समीप अवस्थित शिक्षण संस्थान कन्या मध्य विद्यालय में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे फारबिसगंज कॉलेज के बीएड प्रभाग के बीएड प्रथम सत्र के प्रशिक्षु छात्र अध्यापक व छात्रा अध्यापिकाओं में से प्रशिक्षु छात्रा अध्यापिका भारती कुमारी को बीईओ सूर्य प्रसाद यादव ने कन्या मध्य विद्यालय का एक दिन के लिए प्रधानाध्यापिका बनाया.

शनिवार को बीईओ श्री यादव विद्यालय व विद्यालय की प्रधानाध्यापिका उषा रानी ने उक्त प्रशिक्षु छात्रा अध्यापिका को प्रधानाध्यापिका के कुर्सी पर बैठाया.एक दिन के लिए विद्यालय की प्रधान बानी प्रशिक्षु छात्रा अध्यापिका ने अपनी पद को संभालते ही विद्यालय के पठन पाठन से ले कर विद्यालय के संचालन व प्रबंधन को बखूबी सफलता पूर्वक निभाई.एक दिन के लिए प्रधानाध्यापिका बनी भारती कुमारी ने विद्यालय विलंब से पहुंचने वाली कई शिक्षिकाओं से विद्यालय विलंब से आने के कारण को पूछते हुए ससमय विद्यालय आने का जहां निर्देश दिया वही विलंब हुए समय के साथ उपस्थिति पंजी में उपस्थिति दर्ज करने का भी निर्देश दिया. 

इस मौके पर मौजूद बीईओ व विद्यालय की प्रधानाध्यापिका उषा रानी ने एक दिन के लिए प्रधानाध्यापिका बनी भारती कुमारी के द्वारा विद्यालय सकुशसल सफलता पूर्वक संचालन किये जाने पर उन्हें बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.इस मौके पर मौजूद बीईओ श्री यादव ने कहा कि कन्या मध्य विद्यालय में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षु छात्र व छात्रा अध्यापिकाओं में से प्रत्येक को एक एक दिन के लिए विद्यालय का प्रधान बना कर उसे विद्यालय संचालन करने की जिम्मेवारी सौंपी जस रही है ताकि उसके कार्य क्षमता,विद्यालय संचालन करने का प्रशासनिक क्षमता,विद्यालय व विद्यालय में अध्यनरत बच्चो के पठन पाठन के प्रति समर्पण की भावना को जगे और विद्यालय का संचालन बेहतर तरीके से हो सके बच्चो को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले.

प्रशिक्षण अवधि में शिक्षण पाठ व कर्तव्य का बोध बीएड के प्रशिक्षु छात्र व छात्रा अधयापक व अध्यापिकाओं को हो.यही नही कई शिक्षिकाओं के विलंब से विद्यालय पहुंचने पर उसे बताया कि जिस प्रशिक्षु छात्रा अध्यापिका को आज एक दिन का प्रधानाध्यापिका बनाया गया है वह बुढ़िया गोला बनमनखी पूर्णिया से प्रतिदिन समय पर विद्यालय पहुंचती है उससे सीखे कैसे समय पर विद्यालय आया जाता है.यही नही बीईओ श्री यादव ने विद्यालय नही आने वाले बच्चों को विद्यालय आने के लिए प्रेरित करने सहित अन्य कई आवश्यक जानकारियां व दिशा निर्देश भी दिया.इस मौके पर बीईओ सूर्य प्रसाद यादव,प्रधानाध्यापिका उषा रानी के अलावा बीएड प्रभाग के प्रोफेसर निशांत नायक, प्रोफेसर राजेश कुमार,शिक्षिकाओं में रीना कुमारी झा, रिंकू कुमारी, मीनू कुमारी, कुमारी किरण, मनीषा कुमारी, कंचन कुमारी सहित अन्य व प्रशिक्षु छात्र अध्यापक, छात्रा अध्यापिकाओं में क्रमशः प्रशांत ठाकुर, वीनू रानी, सोनी कुमारी, राजनंदनी कुमारी, शशांक कुमार, राजेश कुमार दास, पवन कुमार यादव, आयुष कुमार, चुनमुन कुमारी, चंदा कुमारी, प्रेम कुमार, रितेश कुमार, अरविंद ठाकुर, अंजू कुमारी सहित अन्य मौजूद रहे।