Header Ads Widget

स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार के प्रयासों को लेकर स्वास्थ्य अधिकारी हुए सम्मानित



  • स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार के प्रयासों को लेकर स्वास्थ्य अधिकारी हुए सम्मानित
  • राजधानी पटना में आयोजित दूसरे क्वालिटी कॉन्क्लेव में जिले के स्वास्थ्य अधिकारी को मिला सम्मान

सन ऑफ सीमांचल ज्ञान मिश्रा

अररिया, 21 जनवरी ।

राजधानी पटना में आयोजित द्वितीय क्वालिटी कॉन्क्लेव में बेहतर कार्य के लिये जिले के चार स्वास्थ्य अधिकारियों को सम्मानित किया गया। इसमें सरकार द्वारा संचालित कायाकल्प योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर फारबिसगंज पीएचसी प्रभारी आशुतोष कुमार व बीएचएम सईदुरजम्मा को सम्मानित किया गया। 




सदर अस्पताल अररिया को लक्ष्य प्रमाणीकरण दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान के लिये अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ राजेंद्र प्रसाद व हॉस्पिटल मैनेजर विकास आनंद भी राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किये गये । स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में उत्कृष्ट कार्य के लिये स्वास्थ्य अधिकारियों को मिले सम्मान से पूरा स्वास्थ्य महकमा बेहद उत्साहित है।

गुणवत्ता के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिये मिला सम्मान

सदर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति के गुणवत्ता यकीन कोषांग द्वारा बीते 20 जनवरी को आयोजित द्वितीय क्वालिटी कॉनक्लेव का आयोजन राजधानी पटना में किया गया। राज्य स्तर पर क्वालिटी कॉनक्लेव एक वार्षिक आयोजन है। इसका उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं के गुणवत्ता के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्वास्थ्य संस्थानों के प्रदर्शन की सराहना व उन्हें पुरस्कृत करना है। 





उन्होंने बताया कि लक्ष्य प्रमाणीकरण को लेकर सदर अस्पताल व कायाकल्प योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर पीएचसी प्रभारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक फारबिसगंज को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा के गुणात्मक सुधार को लेकर उनका प्रयास आगे भी जारी रहेगा।

स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी का प्रयास रहेगा जारी

राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित होने पर खुशी जाहिर करते हुए पीएचसी प्रभारी फारबिसगंज ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं में आधार सुविधाओं के विकास व सुनियोजित तरीके से बेहतर सेवाओं की उपलब्धता के लिहाज से कायाकल्प योजना बेहद कारगर है। सिमराहा एपीएचसी का प्रदर्शन इस दिशा में लगातार बेहतर रहा है। बीएचएम सईदुरजम्मा ने बताया कि सिमराहा की तर्ज पर क्षेत्र के अन्य स्वास्थ्य संस्थानों को कायाकल्प व लक्ष्य प्रमाणीकरण के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार को लेकर कोशिशें आगे भी जारी रहेंगी ।

सामूहिक प्रयास से मिली सफलता

सदर अस्पताल के प्रबंधक विकास आनंद ने कहा कि लक्ष्य प्रमाणीकरण हासिल करना सदर अस्पताल के लिये बड़ी चुनौती थी। लेकिन कर्मियों के सामूहिक प्रयास व वरीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में सेवाओं की बेहतरी को लेकर हमारा प्रयास बेहद सफल साबित हुआ। 





सामूहिक प्रयास का ही नतीजा है कि पहले लक्ष्य प्रमाणीकरण व बाद में मिशन 60 के तहत हमारा प्रदर्शन राज्य स्तर पर सम्मान हासिल कर सका। उन्होंने इसके लिये अपने तमाम सहकर्मी व वरीय स्वास्थ्य अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

सेवाओं को राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने का हो रहा प्रयास

स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में जिले के प्रदर्शन में हो रहे लगातार सुधार पर संतोष व्यक्त करते हुए सिविल सर्जन ने सम्मानित स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार को लेकर विभागीय स्तर से लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। सरकारी अस्पतालों के ढांचागत सुधार के साथ राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित करने को लेकर जरूरी पहल की जा रही है। ताकि आम जनमानस को बेहतर सेवा प्राप्त हो सके।