Header Ads Widget

सुरक्षित प्रसव को लेकर सदर अस्पताल पर बढ़ा है लोगों का भरोसा



  • सुरक्षित प्रसव को लेकर सदर अस्पताल पर बढ़ा है लोगों का भरोसा
  • साल 2022 में अस्पताल में 14 हजार से अधिक प्रसव संबंधी मामलों का हुआ निष्पादन
  • बेहतर सेवाओं की उपलब्धता के लिये आम लोगों का सहयोग अपेक्षित


अररिया, 24 जनवरी ।
SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA

प्रसव संबंधी जटिलताओं को कम करने लिये संस्थागत प्रसव जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसे लेकर हर स्तर पर जरूरी प्रयास कर रहा है। जिले में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने में सदर अस्पताल महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। लक्ष्य प्रमाणीकरण व स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार को लेकर किये जा रहे प्रयासों के कारण सुरक्षित प्रसव को लेकर सदर अस्पताल पर आम जिलावासियों का भरोसा लगतार बढ़ रहा है। सदर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डॉ राजेंद्र प्रसाद बताते हैं कि प्रसव वार्ड के कुशल व अनुभवी कर्मी प्रसव संबंधी जटिलताओं के ससमय निष्पादन में दक्ष हैं। कर्मियों के क्षमतावर्द्धन को लेकर निरंतर विभागीय प्रयास किये जा रहे हैं।

बेहतर सेवा के लिए स्वास्थ्य कर्मियों का करें सहयोग

सदर अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मी अस्पताल आने वाले सभी मरीजों को बेहतर सेवा देने की इच्छा रखते हैं। जिला मुख्यालय से सटे ग्रामीण इलाके ही नहीं, नजदीकी प्रखंडों से भी प्रसव मामलों के निष्पादन के लिये लोग सदर अस्पताल को तरजीह देते हैं। 




अस्पताल में सुरक्षित व सामान्य प्रसव को प्राथमिकता दी जाती है। उन्होंने कहा कि बेहतर सेवा के लिये आम लोगों का भी उचित सहयोग व समर्थन मिलना जरूरी होता है। इससे चिकित्सक व अन्य कर्मी उत्साह व जिम्मेदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों के निवर्हन के लिये प्रेरित होते हैं।

प्रसव सेवाओं में हुआ है अपेक्षित सुधार

अस्पताल प्रबंधक विकास आनंद ने बताया कि लक्ष्य प्रमाणीकरण व मिशन 60 के सफल क्रियान्वयन के बाद पश्चात अस्पताल के को एनक्यूएएस प्रमाणीकरण की दिशा में जरूरी पहल किये या जा रहे हा हैं है। जि इसका उद्देश्य लोगों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सकीय सेवा मुहैया कराना है। लिहाजा अस्पताल में उपलब्ध प्रसव सेवाओं में हाल के दिनों में अपेक्षित सुधार हुआ है।

साल 2022 में 14 हजार से अधिक प्रसव मामलों का हुआ निष्पादन

जानकारी देते हुए अस्पताल प्रबंधक न विकास आनंद ने बताया कि बीते साल 2022 में सदर अस्पताल में कुल 14 हजार 440 प्रसव संबंधी मामलों का निष्पादन किया गया। इसमें कुल 14 हजार 432 बच्चों का जन्म संभव हो सका। उन्होंने बताया कि पूरे साल के दौरान सीजेरियन तरीके से कुल मात्र 368 प्रसव संबंधी मामले निष्पादित किये गये। इतना ही नहीं, कुल 731 प्रसव संबंधी जटिलतम मामलों का भी को उचित प्रबंधन अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सक व प्रशिक्षित नर्स के माध्यम से संभव हो सका।

संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने का हो रहा प्रयास

सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने कहा कि संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिये विभागीय स्तर से हर संभव प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीण इलाकों में अवस्थित संस्थानों में प्रसव सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल जिले के प्रमुख अस्पतालों के अलावा कुल 62 हेल्थ वेलनेस सेंटरों पर प्रसव सेवा उपलब्ध है। इसकी संख्या को और बढ़ाने की दिशा में पहल की जा रही है।