SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA
आज नगर में स्थापित स्टेचू (प्रतिमा) पर पुष्प अर्पित कर समारोह शुरू हुआ।आपको बताते चले मुख्य पार्षद विजय मिश्रा ने प्रतिमा के ऊपर छतरी का प्रबंध किया अब स्टेचू सुरक्षित रहेगा। मुख्य पार्षद ने जिला अधिकारी इनायत खान को बुके देकर स्वागत किया। एवम् जिला अधिकारी इनायत खान ने अपने संबोधन ने नेता जी विचार को अपनाने की बात कही एवम् उनके द्वारा बताए राह पर चलने की बात कही।
वहीं स्थानीय सांसद प्रदीप सिंह जी का भी स्वागत किया गया सांसद अपने संबोधन में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के जीवनी पर विकास डालते हुए सबका साथ सबका विकास के अपने को तत्पर बताया और बताया कि नया इंडिया के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हर क्षेत्र में विकास कार्य कर रहे और मैं नया अररिया बनाने में सफल हो रहा अब नव निर्वाचित मुख्य पार्षद सहित सभी पार्षद मास्टर प्लान तैयार कर हमारे संज्ञान में दे।अब विकास को रफ्तार देंगे।
मौके पर अररिया जिला अधिकारी इनायत खान, एसडीएम, डीडीसी,कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, उप मुख्य पार्षद गोतम साह,सहित सभी पार्षद, सामाजिक कार्यकर्ता रहे मौजूद।