मधुबनी से आशीष झा / लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
मकरसंक्रांति की शुभकामना के साथ बाबूवरही विधानसभा की विधायक मीणा कुमारी ने शनिवार को अपने मोतनाजे स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं को मिथिला की परम्परानुसार चिउड़ा-दही का भोज दिया। विधायक ने आमंत्रितों को अपने हाथों खाना परोसा। सबों को नववर्ष व मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं। कार्यकर्ताओं के प्रति शुभकामना प्रकट करते हुए विधायक ने कहा कि उत्तरायण का सूर्य सबके स्वप्नों को नयी ऊष्मा प्रदान करे, यश व कीर्ति में उत्तरोत्तर वृद्धि हो, परिजनों के साथ आरोग्य सुख को प्राप्त हों, दीर्घायु हों। यह उनकी हृदयजनित मंगलकामना है।
भोज में कार्यकर्ताओं की खासी संख्या देखी गई। कार्यकर्ताओं ने विधायक के व्यवहार की बड़ाई की। कहा कि विधायक की कार्यशैली अन्य से कुछ हटकर बोलती है, जो आम लोगों के हित में है।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.