देखें वीडियो 👆
न्यूज़ डेस्क। गंगा विलास क्रूज आज सोमवार को पटना पहुंच गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 जनवरी को गंगा विलास क्रूज को हरी झंडी दिखाई थी। गंगा विलास दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज है। इस क्रूज में सफर कर रहे लोगों के लिए फाइव स्टार होटल वाली व्यवस्था है। सफर के दौरान लोगों को सांस्कृतिक धरोहरों से भी रूबरू करवाया जा रहा है। गंगा विलास क्रूज 51 दिनों के अपने लंबे सफर में 3200 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए बांग्लादेश के रास्ते असम के डिब्रूगढ़ पहुंचेगा। यह सोमवार शाम 4.45 बजे पटना पहुंच गया। इस क्रूज में कुल 33 स्विस पर्यटक एवं एक जर्मन गाइड सवार हैं। इन सभी को पटना के ऐतिहासिक धरोहरों को दिखाया जाएगा इसमें गुरुद्वारा, गोलघर, म्यूज़ियम, महावीर मंदिर आदि शामिल हैं।
बताते चलें इस आलीशान रिवर क्रूज का निर्माण देश में ही हुआ है और यह तमाम सुख-सुविधाओं से यह क्रूज लैस है। गंगा विलास क्रूज में कुल 18 कमरे है। इसके अलावा क्रूज में जिम, स्पा सेंटर, लेक्चर हाउस, लाइब्रेरी है। यही नहीं क्रूज में कुल 40 क्रू मेंबर भी इसमें सवार लोगों को सारी सुविधा मुहैया कराने के लिए रहेंगे। 31 यात्रियों को एक फाइव स्टार होटल से ज्यादा गंगा विलास क्रूज में सुख सुविधाएं मिलेंगी। हालांकि इसका सफर करने की मंशा रखने वाले को 50-55 लाख रुपये का किराया देना होगा। इतने महंगे किराये के बावजूद अगले साल मार्च तक की सभी टिकटें बुक हो चुकी हैं।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.