Header Ads Widget

कोरोना संक्रमण के खतरों को देखते हुए मॉक ड्रिल के माध्यम से हुई तैयारियों की समीक्षा


  • कोरोना संक्रमण के खतरों को देखते हुए मॉक ड्रिल के माध्यम से हुई तैयारियों की समीक्षा
  • संभावित चुनौतियों से निपटने के लिये विभाग तैयार, उपलब्ध संसाधन के बेहतर प्रबंधन पर जोर
  • कोरोना जांच, टीकाकरण सहित विषम परिस्थितियों से निपटने के लिये आइसोलेटेड वार्ड उपलब्ध

अररिया, 27 दिसंबर ।

बिहार सहित देश के अन्य राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सक्रिय है। संक्रमण के संभावित खतरों से निपटने के लिये हर स्तर पर जरूरी तैयारियां की जा रही हैं । इसी कड़ी में मंगलवार को राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार के निर्देश पर सरकारी अस्पतालों में कोरोना प्रबंधन व इसे लेकर उपलब्ध चिकित्सकीय इंतजाम का जायजा लेने के लिये मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल सहित रेफरल व पीएचसी स्तर पर मॉक ड्रिल आयोजित कर उपलब्ध संसाधन व पूर्व तैयारियों की वरीय अधिकारियों द्वारा गहन समीक्षा की गयी।

सफल रहा मॉकड्रिल का आयोजन

सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह व एसीएमओ डॉ राजेश कुमार की अगुआई में सदर अस्पताल में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ मोईज व अस्पताल प्रबंधक विकास आनंद सहित अन्य मौजूद थे। 




वहीं अनुमंडल अस्पताल फारबिसगंज के अधीक्षक रेशमा रेजा व प्रबंधक नाजिश अहमद की अगुआई में मॉक ड्रिल आयोजित किया गया। सभी पीएचसी में संबंधित एमओआईसी की अगुआई में मॉक ड्रिल का सफल आयोजन किया गया।

10 बेड क्षमता वाला आईसोलेटेड वार्ड हो रहा संचालित

सदर अस्पताल में कोरोना आउटब्रेक की स्थिति में उपलब्ध चिकित्सकीय इंतजाम की जानकारी देते हुए अस्पताल प्रबंधक विकास आनंद ने बताया कि अस्पताल परिसर स्थित 200 एलपी क्षमता वाला ऑक्सीजन प्लांट सफलता पूर्वक संचालित हो रहा है। अस्पताल के 78 बेड तक ऑक्सीजन की सीधे सप्लाई की सुविधा है। 10 बेड क्षमता वाला अतिरिक्त आइसोलेशन वार्ड संचालित है। वार्ड में चिकित्सकीय व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति को लेकर रोस्टर तैयार कर लिया है। 




फारबिसगंज में भी 10 बेड क्षमता वाला आइसोलेशन वार्ड संचालित होने की बात अस्पताल प्रबंधक नाजिश अहमद ने कही।

जरूरी तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप

सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने बताया कि संक्रमण के संभावित खतरों के मद्देनजर जिला स्वास्थ्य विभाग सभी जरूरी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। विभागीय स्तर से जांच की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। सदर अस्पताल सहित अन्य प्रमुख चिकित्सा संस्थानों में कोरोना जांच व टीकाकरण की सुविधाओं की उपलब्धता सहित सभी तरह की जरूरी दवाएं, आरटीपीसीआर व एंटीजेन किट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होने की जानकारी उन्होंने दी। उन्होंने कहा जो थोड़ी बहुत कमियां हैं। उसे एक से दो दिनों के अंदर पूरा कर लिया जायेगा।