- जिले में धीरे-धीरे कम होने लगे हैं डेंगू के मामले, फिलहाल 37 एक्टिव केस
- वर्ष 2022 में अब तक जिले में सामने आ चुके हैं डेंगू के 194 मामले
- बहुत जल्द डेंगू संक्रमण संबंधी मामलों से पूर्णत: मुक्त होगा अररिया
अररिया, 05 दिसंबर ।
SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA
जिले में डेंगू के मामले में कमी जारी है। बढ़ते ठंड के साथ डेंगू के मामले में गिरावट देखी जा रही है। फिलहाल जिले में डेंगू के कुल 37 एक्टिव केस हैं। इसमें कटिहार जिले के 01 मरीज व सुपौल के 02 डेंगू संक्रमित भी शामिल हैं। गौरतलब है कि बीते अक्टूबर महीने में जिले में डेंगू संक्रमण का मामला अपने परवान पर था। पर्व त्योहार के दौरान बड़ी संख्या में प्रवासियों के गृह जिला लौटने के कारण डेंगू के मामले बेतहाशा बढ़ रहे थे। स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता से बहुत जल्द इस पर प्रभावी नियंत्रण संभव हो सका। डेंगू से संबंधित मामले को लेकर 04 मरीजों को अब तक इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।
एक मरीज को बेहतर चिकित्सा के लिये रेफर भी किया गया। अभी भी विभागीय स्तर से डेंगू को लेकर सक्रियता जारी है। सदर अस्पताल व फारबिसगंज अनुमंडल अस्तपाल में 10 बेड क्षमता वाले विशेष डेंगू वार्ड संचालित है। संक्रमण संबंधी किसी सूचना के बाद विभाग तत्काल प्रभावित इलाकों में फोगिंग को प्राथमिकता दे रहा है। ताकि संक्रमण के प्रसार पर प्रभावी नियंत्रण संभव हो सके।
फारबिसगंज में अब भी डेंगू के 20 एक्टिव मामले
इस साल अब तक जिले में डेंगू संक्रमण के कुल 194 मामले सामने आये हैं। इसमें अधिकांश मरीज बिल्कुल स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल जिले में डेंगू के महज 37 एक्टिव मामले हैं। जिले का फारबिसगंज प्रखंड शुरू से डेंगू से सबसे अधिक प्रभावित प्रखंडों में शुमार रहा है। अभी भी फारबिसगंज में संक्रमण के सबसे अधिक एक्टिव मामले हैं। फिलहाल फारबिसगंज में डेंगू के 20 एक्टिव मामले हैं। वहीं अररिया में 06, नरपतगंज में 05, भरगामा में 02, रानीगंज में 01 एक्टिव मामले हैं। शेष 01 मरीज कटिहार व 02 मरीज सुपौल जिले से संबद्ध हैं।
बहुत जल्द डेंगू से पूर्णत: मुक्त होगा जिला
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि जिले में डेंगू संक्रमण का मामला अब अपने अंतिम चरण में है। जल्द ही संक्रमण संबंधी मामलों से जिला पूर्णत: मुक्त होगा। उन्होंने कहा कि मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। पहले की तुलना में अब नये मरीज काफी कम मिल रहे हैं। इसके बावजूद विभागीय सक्रियता बरकरार है।
संक्रमण की सूचना में प्रभावित इलाकों में फोगिंग के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर अंजाम दिया जा रहा है। संक्रमित मरीज की सेहत पर समुचित नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि बढ़ते ठंड के साथ डेंगू के मामले स्वत: कम होंगे।