Header Ads Widget

दिव्यांग जनों को स्वाबलंबी व आत्मनिर्भर बनाने का हो रहा प्रयास दिव्यांग जनों को उपलब्ध कराया गया कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिव्यांग जनों को है समाज में समुचित व बराबरी का हक



अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस : 

  • दिव्यांग जनों को स्वाबलंबी व आत्मनिर्भर बनाने का हो रहा प्रयास 
  • दिव्यांग जनों को उपलब्ध कराया गया कल्याणकारी योजनाओं का लाभ 
  • दिव्यांग जनों को है समाज में समुचित व बराबरी का  हक 

अररिया 03, दिसंबर |
SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA

दिव्यांग जनों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने व समाज में उन्हें उनका वाजिब हक दिलाने के उद्देश्य से हर साल 03 दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस का आयोजन किया जाता है. अर्न्तराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के मौके पर शनिवार को बुनियाद केंद्र अररिया में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त मनोज कुमार ने की. कार्यक्रम में भाग लेने जिले के विभिन्न हिस्से से आये दिव्यांगों को शॉल देकर सम्मानित किया गया. साथ ही उन्हें दिव्यांग जनों के हितों को ध्यान में रखते हुए सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा संचालित योजनाओं को लाभ उपलब्ध कराया गया. 




दिव्यांग जनों के बीच चित्रकला सहित अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें पहले तीन स्थान पर चयनित दिव्यांगों को पुरस्कृत किया गया. 

दिव्यांगों के बीच ट्राइ साइकिल वितरित :

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान डीडीसी मनोज कुमार सहित उपस्थित अन्य अधिकारियों ने सामूहिक रूप से दिव्यांगों के बीच बैटरी चालित ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया. सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत दिव्यांगों के बीच कुल 16 बैट्री चालित ट्राईसाइकिल , कुल 08 लाभुकों को मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान राशि के तहत 01 लाख रुपये एफडी का लाभ उपलब्ध कराया गया. इसके अलावा दिव्यांगों के बीच 06 साधारण साईकिल का वितरण किया गया. 

दिव्यांगों के संचालित है कई कल्याणकारी योजना : 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीडीसी मनोज कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा दिव्यांग जनों के उत्थान के लिये विभिन्न तरह के कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं. ताकि उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल किया जा सके. उन्होंने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने का जुनून हो तो कोई भी बाधा व्यक्ति के सामने अधिक समय तक नहीं टिक सकता है. 




उन्होंने मजबूत हौसले के दम पर दिव्यांग जनों को जीवन में कुछ बेहतर करने के लिये प्रेरित व प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों को जीवनयापन का जरिया मुहैया कराने के साथ उन्हें स्वावलंबी बनाने का हर संभव प्रयास कर रही है. 

दिव्यांगों को है समाज में बराबरी का हक :

सदर एसडीओ शैलेशचंद्र दिवाकर ने कहा कि दिव्यांग जनों को समाज में समुचित व बराबरी का अधिकार प्रदान करना है अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस का मुख्य उद्देश्य है. इस दिवस के माध्यम से दिव्यांग जनों की असाधारण क्षमता की ओर भी लोगों का ध्यान आकृष्ट कराना है. कार्यक्रम में वरीय उप समाहर्ता दिलीप कुमार, ओम प्रकाश, विकास कुमार, मासूम अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे. सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक नितेश कुमार पाठ द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया.