Header Ads Widget

जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर स्वास्थ्य मेला आयोजित


  • जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर स्वास्थ्य मेला आयोजित
  • मेला में पहुंचे ग्रामीणों को डायबिटीज व बीपी जांच के साथ एएनसी सेवाओं का मिला लाभ

अररिया, 14 दिसंबर ।
SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA

जिले में सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर बुधवार को स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया. विभागीय निर्देश के आलोक में आयोजित मेले में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने भाग लिया. इसमें ब्लड प्रेशर, डायबिटीज जांच के साथ जरूरतमंदों को टेलीमेडिसिन सेवाओं का लाभ उपलब्ध कराया गया. मेला में एएनसी जांच की सेवा आम गर्भवती महिलाओं के लिये सुलभ था. जरूरी जांच के बाद रोगियों को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराया गया. साथ ही स्वास्थ्य संबंधी रिकार्ड को सहेजने के लिये लाभुकों का हेल्थ आईडी कार्ड आभा निर्माण की सुविधा सभी केंद्रों पर उपलब्ध करायी गयी .

महत्वपूर्ण साबित हो रही है वेलनेस सेंटर की भूमिका

अररिया प्रखंड के एचडब्ल्यूसी मुडबल्ला की सीएचओ वंदना कुमारी ने बताया कि हेल्थ मेला में एक ही जगह पर स्थानीय लोगों के लिये कई जरूरी जांच व नि:शुल्क दवा का इंतजाम किया गया था. मेला में पहुंचे स्थानीय लोगों को ओरल हेल्थ, गर्भावस्था के दौरान जरूरी देखभाल, एएनसी जांच के महत्व, एनीमिया प्रबंधन सहित अन्य महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संबंधी मामलों के प्रति जागरूक किया गया. 




उन्होंने बताया कि वेलनेस सेंटर पर आधा दर्जन से अधिक लोगों को टेलीमेडिसिन सेवा का लाभ उपलब्ध कराते हुए उन्हें जरूरी चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराया गया.

प्रत्येक महीने 14 तारीख को होगा मेला आयोजित

डीपीएम स्वास्थ्य रेहान अशरफ ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक बुधवार को सभी एचडब्ल्यूसी पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. मेला में हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज स्क्रीनिंग के साथ-साथ प्राथमिकता के आधार पर लाभुकों के हेल्थ आईडी कार्ड निर्माण किया गया. उन्होंने बताया कि अब प्रत्येक महीना के 14 तारीख को वेलनेस सेंटरों पर स्वास्थ्य मेला के आयोजन का विभागीय निर्देश प्राप्त हुआ है. 




आगामी 14 जनवरी 2023 को आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेला में किशोर व युवाओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देते हुए कुष्ठ निवारण संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये जरूरी पहल किये जाने की जानकारी उन्होंने दी.

ग्रामीणों को एक जगह पर जरूरी सेवा उपलब्ध कराना उद्देश्य

सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने कहा कि ग्रामीण को उनके घरों के आसपास सभी जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वेलनेस सेंटरों पर स्वास्थ्य मेला आयोजित किये जाने का विभागीय निर्णय महत्वपूर्ण है. इसके माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उपलब्ध कराना विभाग का प्रमुख उद्देश्य है.