Header Ads Widget

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के सफल संचालन में स्थानीय मुखिया की भूमिका महत्वपूर्ण



  • हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के सफल संचालन में स्थानीय मुखिया की भूमिका महत्वपूर्ण
  • जन प्रतिनिधियों के अपेक्षित सहयोग से बदल सकती है जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था की तस्वीर
  • पंचायतों में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिये स्थानीय मुखिया से सहयोग की अपील




अररिया, 17 दिसंबर ।
SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA

जिले में संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पंचायत स्तर उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती प्रदान कर रहा है। आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के सफल क्रियान्वयन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भूमिका महत्वपूर्ण साबित हो रही है। वेलनेस सेंटर पर बेहतर चिकित्सीय माहौल के निर्माण के लिए स्थानीय मुखिया को संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से शनिवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला स्वास्थ्य विभाग व सहयोगी संस्था जपाईगो के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त मनोज कुमार व सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने की। कार्यशाला में पीएचसी स्तर पर चयनित कुल 45 पंचायत के मुखिया को आमंत्रित किया गया था।

लोगों को सेहतमंद जिंदगी उपलब्ध कराना जरूरी

डीडीसी ने कहा कि पंचायत के मुखिया त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के मजबूत कड़ी हैं। स्थानीय जनता की ढेर सारी उम्मीद व अपेक्षा उनसे जुड़ी हुई है। स्थानीय लोगों के स्वस्थ व सेहतमंद जिंदगी उपलब्ध कराना जनप्रतिनिधियों के महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों में से एक है। अगर जनप्रतिनिधि ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निवर्हन करें तो उनका पांच साल का कार्यकाल यादगार साबित होगा।




उन्होंने अस्पताल भवन निर्माण, चाहरदिवारी के निर्माण सहित अन्य जरूरी इंतजाम के प्रति रूचि लेते हुए पंचायत विकास मद में उपलब्ध राशि खर्च करने के लिये सभी मुखिया को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के उचित सहयोग के बिना स्वस्थ व समृद्ध अररिया की कल्पना नहीं की जा सकती है।

थोड़े प्रयास से बेहतर व्यवस्था संभव

सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधि नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों का नियमित निरीक्षण करें। कर्मियों को होने वाली समस्या को जानें व इसे दूर करने का प्रयास करें तो कई तरह की समस्या का स्वत: समाधान संभव है। जन प्रतिनिधि थोड़ा सा सजग रह कर स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी में महत्वपूर्ण भागीदारी निभा सकते हैं। पंचायत स्तर पर व्यवस्था में सुधार से बहुत से स्वास्थ्य मानकों में जिले के प्रदर्शन को अव्वल बनाया जा सकता है।

वेलनेस सेंटर के संचालन में मुखिया की भूमिका महत्वपूर्ण

डीपीएम स्वास्थ्य ने कहा कि वेलनेस सेंटर के माध्यम से कुल 12 तरह की स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। जिले में संचालित 62 वेलनेस सेंटर पर प्रसव सेवाओं का संचालन हो रहा है। इससे संस्थागत प्रसव संबंधी मामले में जिले की उपलब्धि में लगातार सुधार हो रहा है। वेलनेस सेंटरों पर रोगी कल्याण समिति की तर्ज पर स्थानीय मुखिया की अध्यक्षता में गठित जन आरोग्य समिति में स्थानीय मुखिया को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गयी है। जपाईगो के कार्यक्रम समन्वयक डॉ याकुब ने वेलनेस सेंटर के सफल क्रियान्वयन में स्थानीय मुखिया की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए उनसे अपेक्षित सहयोगी की अपील की। बैठक में डीएमएनई पंकज कुमार, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ शुभान अली, विवेक कुमार, पिरामल स्वास्थ्य के डीटीएल संजीव कुमार सहित सभी एमओआईसी, बीएचएम, बीसीएम सहित अन्य मौजूद थे।