Header Ads Widget

ज्ञान भवन में मिले बिहार के पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट



न्यूज़ डेस्क। 11th JAPSM Bihar Chapter-2022 का वार्षिक अधिवेशन ज्ञान भवन गांधी मैदान पटना में दिनांक 17.12.20122 को प्रारंभ हुआ जहाँ बिहार एवं अन्य राज्यों से आये प्रतिनिधि द्वारा "UNIVERSAL HEALTH COVERAGE रणनीति एवं चुनौती पर चर्चा हुई। सभी लोगों को कम पैसे में स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु रणनीति पर गहन चर्चा एवं कुछ फैसले हुए डिजिटल हेल्थ मिशन आयुष्मान भारत एवं टेलीमेडिसिन द्वारा आज के दौर में स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उपलब्ध कराने के तरीके पर हुई।

डा. रश्मि सिंह, विभागाध्यक्ष कम्युनिटी मेडिसीन विभाग पटना मेडिकल कॉलेज पटना एवं Organizing Chairperson 11th IAPSM-2022 तथा मुख्य अतिथि श्री प्रत्यय अमृत, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया एवं अपना महत्वपूर्ण सुझाव भी साझा किया गया तथा कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु शुभकामनाएं भी दी। डॉ हरिवंश चोपड़ा राष्ट्रीय अध्यक्ष IAPSM ने सम्मलेन में नई ऊर्जा प्रदान की | आज के दौर में डिजिटल एवं टेलीमेडिसिन के द्वारा स्वास्थ्य सेवाएँ सुदूर इलाके में पहुंचने पर भी जोर दिया गया।

श्री संजय कुमार सिंह कार्य पालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार पटना एवं श्री अंशुल अग्रवाल, संयुक्त सचिव स्वास्थ्य विभाग बिहार द्वारा आयुष्मान भारत के रोल पर जोर दिया गया। श्री अंशुल अग्रवाल ने इलाज को सस्ता करने पर जोर दिया ताकि आमजन को ज्यादा खर्च का भाड़ न सहना पड़े| श्री केशवेन्द्र कुमार, पूर्व सहायक कार्य पालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार पटना ने केरला मॉडल पर चर्चा कर उसे अपनाने पर जोर दिया। NHSRC नई दिल्ली से आये हुए डॉ हिमांशु भूषण ने स्वास्थ्य लाभ के भार को कम करने के पहलु पर जोर दिया। 

अधिवेशन में दूसरे स्पीकर डॉ. रविकांत, डॉ. रवि रमन, डॉ. बी के. मिश्रा, डॉ. राजेश पांडे, डॉ. बी.पी. राय, डॉ सरिता, डॉ शिवानी, डॉ प्रमोद साह एवं डॉ पंकज ने अपना पक्ष रखा । Communicable Disease जैसे कालाजार फाईलेरिया पर भी चर्चा हुई। बिहार के अन्य मेडिकल कॉलेजों से आये पी जी छात्रों ने अपना शोध का प्रदर्शन किया एवं पुरुस्कार पाया । डॉ. राजेश रंजन कार्यशाला में उपस्थित होने तथा भाग लेने के लिए सभी लोगो का धन्यवाद ज्ञापन किया।