पटना, पटना मेयर प्रत्याशी बिनीता कुमारी ने कहा पटना को स्मार्ट पटना बनाना है तो हमें सबसे पहले पटना के स्लम को स्मार्ट बनाना होगा, ट्रैफिक को स्मार्ट बनाना होगा,सड़क और गलियों को स्मार्ट बनाना होगा और इसी के साथ पटना में जल वितरण को स्मार्ट बनाना होगा। और इन सब को करने के लिए हमारे पास रोडमैप है, कार्य योजना है। आप हमें वोट दो, मछली छाप पर मुहर लगाओ और हम आपको स्मार्ट पटना देंगे । ये हमारा वादा है, ये ही हमारा इरादा है।
बिनीता कुमारी के पति सामाजिक कार्यकर्ता और नेता राजेश कुमार उर्फ डब्लू श्रीवास्तव ने कहा कि नगर निगम में फैले भ्रष्टाचार को हटाना और नगर सरकार को स्वायत्त बनाने के लिए भी हमें लड़ाई लड़नी होगी। हम इसकी भी तैयारी कर चुके हैं। आप हमें एक बार मौका दें। हम आपको साफ सुथरी नगर सरकार के साथ क्वीक रिस्पांस टीम के साथ स्मार्ट पटना देंगे। उन्होंने एक बार फिर से अपना क्रमांक संख्या 12 बताते हुए लोगों से खुद के लिए मछली छाप पर वोट देने की अपील की।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.