मधुबनी / लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
दैनिक जागरण के द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा अभियान के तहत शुक्रवार को प्रखंड के एसएमजे कॉलेज खाजेडीह समेत सभी 126 सरकारी व निजी स्कूलों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। लगभग 40 हजार छात्रों को शपथ दिलाई गई। छात्रों के सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
छात्रों ने सड़क सुरक्षा- नियमों के पालन की शपथ ली। उक्त कॉलेज की एनएसएस इकाई के पदाधिकारी प्रो. रामप्रसाद सिन्हा ने छात्रों को शपथग्रहण कराने के दौरान बताया कि आज के दौर में सड़क हादसों में काफी लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। इससे बचने की जरूरत है। एहतियात के तौर पर दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट व कार चलाते समय सीट बेल्ट की जरूरत है। शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने व वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात नहीं करने की शपथ दिलाई गई। लोगों ने इस कार्यक्रम का स्वागत किया।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.