- स्कूली छात्रों को एड्स के प्रति जागरूक करने के लिये कार्यक्रम आयोजित
- क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों को दी एड्स से संबंधित समुचित जानकारी
- जागरूक होकर युवा निभा सकते हैं एचआईवी नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका
अररिया, 30 नवंबर ।
SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA
स्कूली छात्रों को एचआईवी एड्सह के खतरों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिला एड्स बचाव व नियंत्रण समिति द्वारा हाई स्कूल अररिया में कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिला एड्स नियंत्रण पदाधिकारी की अगुआई में आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को एचआईवी के खतरों के प्रति आगाह करते हुए इससे बचाव संबंधी उपायों की जानकारी दी गयी. इसे लेकर स्कूली बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
विश्व एड्स दिवस के मौके पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता के सफल तीन प्रतिभागियों को जिला एड्स नियंत्रण व बचाव समिति द्वारा पुरस्कृत किया गया. इस दौरान डीपीएम एड्स अखिलेश कुमार सिंह, जिला टीबी व एड्स समन्वयक दामोदर प्रसाद, डीआईएस शाहीद फरहान, एफओ मो रिजवान, मुरलीधर साह व स्कूल के शिक्षक मो जुबैर आलम सहित अन्य मौजूद थे.
एचआईवी नियंत्रण में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण
कार्यक्रम में जिला एड्स नियंत्रण पदाधिकारी डॉ वाईपी सिंह ने कहा कि जागरूकता एचआईवी से बचाव का एकमात्र जरिया है. इसके प्रति जागरूक होकर स्कूली छात्र एचआईवी नियंत्रण की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं. संक्रमित व्यक्ति का खून स्वस्थ आदमी को चढ़ाने व संक्रमित माता पिता में एचआईवी का खतरा अधिक होता है. संक्रमित व्यक्ति के साथ रहने, साथ खाने-पीने, सामूहिक शौचालय के उपयोग से संक्रमण नहीं फैलता.
एड्स पीड़ितों के नागरिक अधिकारों की सुरक्षा को लेकर जरूरी कानूनी प्रावधान किये गये हैं. उन्होंने संक्रमित व्यक्ति के साथ किसी तरह के दुर्व्यवहार को अनुचित करार दिया.
हर स्तर पर लोगों को किया जा रहा जागरूक
जिला एड्स नियंत्रण व बचाव समिति के डीपीएम अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता को लेकर हर स्तर पर जरूरी प्रयास किये जा रहे हैं. युवा देश के भविष्य हैं. जागरूक युवा अपने आसपास के लोगों को इससे जुड़ी चुनौतियों के प्रति आगाह करते हुए इसे नियंत्रित करने की दिशा में सकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं. जिला टीबी व एड्स समन्वयक दामोदर प्रसाद ने बताया कि प्रवासियों के माध्मय से एचआईवी का ज्यादा प्रसार हो रहा है. रोजी रोजगार की तलाश में दूसरे राज्यों में रूख करने वाले, ट्रक चालक सहित अन्य में संक्रमण का प्रसार अधिक देखा जा रहा है. लिहाजा वैसे इलाके जहां से पलायन ज्यादा हो रहा है. वैसे इलाकों में जागरूकता संबंधी गतिविधियों को प्रोत्साहित करना जरूरी है.
जागरूकता अभियान में युवा निभायें अपनी जिम्मेदारी
एचआईवी एड्स जागरूकता को लेकर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में हाई स्कूल अररिया के कुल 50 बच्चों ने अपनी भागीदारी निभाई. इसमें दसवीं के छात्र गौतम कुमार को प्रथम, कक्षा बारहवीं के छात्र सुनील कुमार को द्वितीय व कक्षा नवम के छात्र आनंद कुमार को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में शामिल स्कूली बच्चों को अपने समुदाय के लोगों को एचआईवी के खतरे व इससे बचाव संबंधी उपायों के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के लिये प्रेरित व प्रोत्साहित किया गया.