जोगबनी । बिहार। बीते 2 दिनों से गायब नाबालिक युवक यवती को नेपाल पुलिस और जोगबनी पुलिस ने भारत के जोगबनी बाजार से किया बरामद वहीं मिली जानकारी के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग का था
SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA
बिहार में अक्सर अपराधी अपराध कर अपना महफूज अड्डा सीमांचल से सटे नेपाल को बनाते हैं ठीक बिल्कुल इसके विपरीत नेपाल के एक युवक ने भारत को अपना महफूज अड्डा समझ कर नेपाल से एक नाबालिग लड़की को लेकर भारत भाग आते हैं
वहीं दिलचस्प बात यह है कि दोनों युगल बिना किसी डर-भय के जोगबनी बाजार में बेखौफ खरीदारी करने लगते हैं ठीक इसी बीच नेपाल और बिहार पुलिस की सर्च ऑपरेशन टीम दोनों को सरेआम पकड़ लेती हैं यह देख उस वक्त जोगबनी बाजार में भीड़ लग जाता है कि आखिर मामला क्या है पुलिस इस तरह किसी को अपनी हिरासत में क्यों ले रही है
वही उपस्थित पुलिसकर्मी के द्वारा इस संबंध में बताया गया की यह दोनों बीते 2 दिनों से नेपाल से गायब है वही नाबालिक लड़की के पिता अशोक कामत ने अपहरण का मामला विराट नगर थाने में दर्ज करवाया है जिस संबंध में दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए नेपाल ले जाया जा रहा है।