मधुबनी से आशीष झा / लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
समबद्ध इन्टरमीडिएट महाविद्यालय जिला इकाई संघ के लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें बकाई अनुदान राशि निर्गत करने तथा संस्थाओं को वित संपोषित करने की मांग की गई है। इन्टर कर्मियों को विगत 2015 से 2022 तक की अनुदान राशि नहीं मिली है। अनुदान के बदले वेतनमान देने की मांग की गई है।
इतने दिनों से पैसे से वंचित इन कर्मियों की हालत बिगड़ चुकी है। भुखमरी की नौबत आ गई है।
अनुदान की बकाई राशि का भुगतान एकमुश्त करने की मांग की है। ज्ञापन पर दस्तखत करने वालों में प्रो. सत्यनारायण कामत, प्रो. जीबछ यादव समेत दर्जनों कर्मी शामिल हैं।