मधुबनी से आशीष झा / लदनियां से हरिश्चंद्र यादव की रिपोर्ट।
बेगूसराय स्थित उड़ान इंटरनेशनल स्कूल के सभागार में तीन से पांच नवंबर को आयोजित 30वीं राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस कार्यक्रम में प्रखंड के दो छात्रों को मिला राज्य स्तरीय पुरस्कार। पुरस्कार से सम्मानित होनेवाला यह दोनों छात्र मुख्यालय पंचायत महथा स्थित उतकृष्ट मध्य विद्यालय महथा के कक्षा 8 का अनुष्का भारती और हरिशंकर चौधरी है। विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छपकी गांव के आईजी गोस्वामी की पुत्री अनुष्का भारती और महथा गांव के घुरण चौधरी के पुत्र हरिशंकर चौधरी के बिज्ञान के शिक्षक प्रेमनाथ गोसाई के द्वारा बताए गए मार्गदर्शन में अनेक लोक कल्याणकारी योजनाओं की खोज कर निर्माण किया था ।जिसे बीते 21 अक्टूबर को जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सफलता मिलने के बाद बेगूसराय में आयोजित होनेवाला इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए चयन किया गया था। जहां पहुंचे इन दोनों छात्रों ने परचम लहराया। और प्रखंड ही नहीं जिले का नाम रौशन किया। राज्य स्तरीय पुरस्कार के साथ अपने घर पहुचने पर अभिभावकों के साथ सभी शिक्षकों और पदाधिकारी ने प्रशन्नता व्यक्त किया है। प्रश्नता व्यक्त करनेवालों में बीडीओ अखिलेश्वर कुमार, बीईओ ब्रह्मदेव प्रसाद विद्याकर, एचएम रामवृक्ष सिंहा, शिबू महरा, जीवछ कामत, अरूण कुमार, अर्चना कुमारी, नूतन झा, रेणु कुमारी, राजकुमारी व सतेंद्र कुमार के साथ अन्य शिक्षक शामिल है।