न्यूज़ डेस्क। बिहार में फिर एक बार बड़ा रेल हादसा हुआ है। हजारीबाग टाउन से दादरी स्टेशन जा रही मालगाड़ी पटरी से उतर गई। मालगाड़ी की 58 में से 53 डिब्बे पटरी पर से उतर गये। यह हादसा गुरपा स्टेशन पर हुआ है।
मालगाड़ी के 53 डिब्बे के परखच्चे उड़ गये। मालगाड़ी के सभी डिब्बों में कोयले भरे हुए थे। हालांकि इस हादसे में ड्राइवर व गार्ड सुरक्षित हैं। मालगाड़ी के पटरी से उतरने का विडियो स्टेशन पर खड़े लोगों ने बना लिया। फिलहाल घटना के कारणों पर रेलवे का कोई आधिकारिक बयान सामने नही आया है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद गया रेलवे स्टेशन से संबंधित विभाग के वरीय अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।
देखें किस तरह ड्राइवर गिरी बोगी को खींचता जा रहा है।