पटना, सामाजिक संगठन दीदीजी फाउंडेशन ने समाजसेवी राहुल देव को सम्मानित किया।
दीदीजी फाउंडेशन ने दानापुर स्थित नारी गुंजन विद्यालय के बच्चों के साथ दीवाली का पर्व धूमधाम के साथ मनाया।इस अवसर पर दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापिका डा. नम्रता आनंद ने समाजसेवी राहुल देव को मोमेंटो और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। समाजसेवी राहुल देव ने नारी गुंजन की बच्चियों के लिये नाश्ता का प्रबंध किया।
गौरतलब है कि राजधानी पटना के रहने वाले राहुल देव कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद के लिये महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है।राहुल देव ने कोराना काल में हर जरूरत मंद लोगों के बीच राशन पहुंचाया। राहुल देव दानापुर में करीब 50 बच्चियों को हर शनिवार नि.शुल्क खाना खिलाते हैं। बाढ़ के समय भी राहुल देव ने जरूरतमंद लोगों की सहायता की है और उनके घर पर जरूरी सामान पहुंचाया है।


0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.