न्यूज़ डेस्क। कई लोगों का सपना होता है कि वह विदेश में जाकर नौकरी करे। बिहार राज्य के कई युवा भी विदेश में नौकरी पाने की लालसा रखते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दूसरे देश जाने के लिए अन्य प्रमाणपत्रों की तरह मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट भी बेहद जरूरी होता है। बहरहाल बिहार राज्य के लोगों के लिए राहत की खबर आई अब विदेश जाने के इच्छुक बिहार के लोगों को मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाने के लिए मुंबई या कोलकाता जैसे महानगरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और ना ही दलालों को पैसा देने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। अब अन्य राज्यों में जाने की मजबूरी खत्म करते हुए पटना में ये सुविधा शुरू की गई है।
दरअसल बिहार के लोगों को विदेश जाने के लिए जरूरी फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाने के लिए अन्य राज्यों या महानगरों में नहीं जाना पड़ेगा। अब पटना की आठ लैब्स की जांच रिपोर्ट को मान्यता दे दी गई है।
देखें मान्यता प्राप्त लैब्स की लिस्ट :
अब पटना की आठ लैब को मान्यता दी गई है। इनमें ए मेडिकल सेंटर राजीवनगर, बलूसी मेडिकल सेंटर खेमनीचक, ओएमबीएस मेडिकल सेंटर इंडिया बुद्ध मार्ग, अलजजीरा मेडिकेयर इंडिया आशियाना-दीघा रोड, सारा डायगोन्सिटक सेंटर कंकड़बाग, ओमोहमद्दी हेल्थ केयर सिस्टम पीसी कॉलोनी, शिविर डायगोन्सिटक गोला रोड, यूनिवर्सल मेडिकेयर कुर्जी मोड़ व ए आत्मज शामिल हैं।
पटना की इन सभी लैब से मान्यता प्राप्त फिटनेस सर्टिफिकेट लिया जा सकता है।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.