मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
लदनियां प्रखंड जेडीयू कार्यकर्ताओं ने कारी ठाकुर की अध्यक्षता में सतर्कता सह जागरूकता मार्च निकाला। कार्यक्रम समाज में आपसी सौहार्द व भाईचारे को बनाए रखने की दिशा में लोगों को सतर्क तथा जागरूक करने के लिए आयोजित था।
यह मार्च मुख्यरूप से प्रखंड मुख्यालय लदनियां बाजार की सड़क पर निकाला गया। कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ इस जागरूकता मार्च में भाग लिया। कार्यकर्ताओं ने बीजेपी को 2024 में हराने का संकल्प लेते हुए बीजेपी पर झूठ की राजनीति करने का आरोप लगाया। कहा कि बीजेपी के जुमले से भड़कती आग 2024 के चुनाव की प्रतीक्षा कर रही है। बीजेपी इस आग में जलकर समाप्त हो जाएगी।
मौके पर प्रखंड सत्यनारायण साफी, हरिनारायण सहनी, चन्द्रकिशोर कामत, मनोज ठाकुर, विजय राम, हरिओमसिंह, विजय सिंह, तहसीन अहमद, रामनारायण पंडित, अनिल साह, प्रदीप राय, वीरेन्द्र पासवान, रामबालक सिंह, गंगाप्रसाद यादव, राजकुमार सिंह, कृष्णदेव सिंह, योगेन्द्र पंडित, रवीन्द्र कामत, नरेश शर्मा, किशोरी राम, राजकुमार साह समेत अन्य लोग शामिल थे।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.