मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव यादव की रिपोर्ट
लदनियां प्रखंड के परसाही गांव में सात दिवसीय इन्द्र पूजनोत्सव के अवसर पर प्रथम दिन बुधवार को महिला व कन्याओं ने भव्य कलशयात्रा निकाली। एक हजार श्रद्धालुओं ने भाग लिया। पवित्र नदी में जल भरने के बाद कलश की स्थापना पूजा स्थल पर की गई।
मौके पर मेला सचिव मुखिया अरुण कुमार यादव, अध्यक्ष सुशील सिंह, कोषाध्यक्ष रामभरोस सिंह, सदस्य गणपति सहनी, सूर्य नारायण राम, सज्जन सहनी, वंशराज सिंह, दयानंद, परमवीर, रामसुन्दर, महेश यादव, दिलीप सहनी समेत सैकड़ों अभिभावक थे।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.