Header Ads Widget

इंजीनियर के घर छापा, 5 करोड़ कैश लाखों के जेवरात बरामद



न्यूज़ डेस्क। निगरानी विभाग की टीम ने ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय के ठिकानों पर छापेमारी कर करोड़ों रुपए की नगदी के साथ-साथ महत्वपूर्ण दस्तावेज को बरामद किया है । नोटो की संख्या इतनी थी के टीम को नोट गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी। निगरानी डीएसपी ने बताया की किशनगंज में तीन स्थानों पर छापेमारी की जा रही है तो पटना में भी दो स्थानों पर छापेमारी जारी है।

बताते चलें आय से अधिक संपत्ति के मामले में निगरानी विभाग की टीम ने रूरल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान इंजीनियर के ठिकानों से 5 करोड़ से अधिक कैश बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, इंजीनियर संजय कुमार राय का घर पटना के बसंत बिहार कॉलोनी में है, जबकि तैनाती किशनगंज जिले में है। निगरानी विभाग की दो टीमों ने शनिवार सुबह 7 बजे से छापेमारी करनी शुरू की। विजिलेंस की 13 सदस्यीय टीम ने संजय कुमार राय के रूईधाशा, उसके पर्सनल असिस्टेंट ओम प्रकाश यादव के लाइनपाड़ा और कार्यालय के कैशियर खुर्रम सुल्तान के लाइनपाड़ा में बने घर पर छापेमारी की है।



जमीन और मकान के भी कागज मिलने की बात सामने आ रही है। सरकारी नौकरी में होने के बाद भी इन्होंने अवैध तरीके से कमाई की है। छापेमारी के क्रम में इनकी काली कमाई और उसके जरिए अर्जित की गई अवैध संपत्ति का खुलासा होने की संभावना है। संजय कुमार के घर पर निगरानी के 13 सदस्य छापेमारी की। घर से नोटों का ढेर बरामद होने के बाद अधिकारी भी दंग रह गए।