Header Ads Widget

समकालीन अभियान के तहत एक की गिरफ्तारी



रहिका (मधुबनी) से रहिका थाना के फरार चल रहे अभियुक्त को रहिका थाना पुलिस ने गिरप्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया गिरप्तार अभियुक्त के सम्बंध रहिका थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि अभियुक्त विनोद मुखिया पिता बिकाऊ मुखिया ग्राम जगतपुर बरैया टोल थाना रहिका जिला मधुबनी जो शराब से संबंधित कांड में फरार चल रह था जिसे समकालीन अभियान के दौरान निशानदेही वाले स्थान से गिरप्तार कर लिया गया और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।