न्यूज़ डेस्क। पटना मेट्रो के फेज 2 के निर्माण के लिए बीते गुरूवार को सीएम नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजश्वी यादव ने कार्य का शुभारम्भ किया। जिसके बाद राज्य में छह अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन के लिए कार्य शुरू हो गया है।
पटना के अंडरग्राउंड मेट्रो कॉरिडोर में 6 स्टेशन होंगे. इनमें राजेंद्र नगर, मोइनुलहक, यूनिवर्सिटी, पीएमसीएच, गांधी मैदान और आकाशवाणी शामिल है और इस कॉरिडोर की लंबाई 8.08 किलोमीटर होगी. इस प्रोजेक्ट पर 1989 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान है।
फेज टू में बनने वाले छह मेट्रो स्टेशन में से चार मेट्रो स्टेशन के निर्माण के लिए साड़ी बाधाएं को दूर कर लिया गया है। बता दे कि छह में से चार स्टेशनों को लेकर जमीन अधिग्रहण की समस्या थी, जिसे लगभग दूर कर लिया गया है।
पीएमसीएच, विश्वविद्यालय और मोइनुल हक स्टेडियम मेट्रो स्टेशन का निर्माण संबंधित संस्थान परिसर में ही होगा. फ्रेजर रोड में आकाशवाणी स्टेशन के लिए आकाशवाणी और एलआइसी की करीब 1574 स्क्वायर मीटर जमीन ली जा रही है। केंद्र व राज्य के स्तर पर बातचीत हो गयी है. गांधी मैदान और राजेंद्र नगर में मेट्रो स्टेशन निर्माण को लेकर राज्य सरकार की पर्याप्त जमीन उपलब्ध है।
मिली जानकारी के अनुसार करीब 14 हजार करोड़ रुपये के पटना मेट्रो प्रोजेक्ट में सिविल निर्माण के लिए करीब 73 फीसदी जमीन पहले से उपलब्ध है. मात्र 27 फीसदी निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की आवश्यकता थी, जिनमें से काफी हिस्सा पूरा हो गया है. लैंड प्लान के अनुसार कुल 43.95 हेक्टेयर (सरकारी और निजी सहित) जमीन की आवश्यकता थी, उसमें भी 31.01 हेक्टेयर यानी कुल जमीन का 70.56 फीसदी डिपो से संबंधित है। इसको लेकर अधिग्रहण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. कुल 10.95 हेक्टेयर सरकारी जमीन में से 6.35 हेक्टेयर कार्य करने की अनुमति एनएचएआइ से मिली है।
अधिकारियों से पूछे जाने पर बताया गया की पटना में दो मेट्रो कॉरिडोर बनाए जाएंगें. जिनमें पहला कॉरिडोर दानापुर सगुना मोड से बेली रोड होते हुए पटना जंक्शन से मीठापुर जाएगा और यहां से खेमनीचक बैरिया तक पहुंचेगा. वहीं. दूसरा कॉरिडोर आकाशवाणी से गांधी मैदान, पीएमसीएच, मोइनुलहर स्टेडियम तक जाएगा और फिर यहां से राजेंद्र नगर टर्मिनल से मलाही पकड़ी होते हुए खेमनीचक, एनएच 30 होते हुए बैरिया बस स्टॉप तक पहुंचेगा.
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.