ख़बर से जुड़ी वीडियो यहां देखें 🖕
खुसरू परवेज/जिला संवाददाता
प्रखंड के एकमात्र कैथी पैक्स के अध्यक्ष पद के लिए हुए उपचुनाव में कृष्ण बिहारी सिंह ने शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी किरण देवी को 21 मतों से पराजित किया। श्री सिंह को 448 मत प्राप्त हुए थे। चुनाव परिणाम की घोषणा होते ही विजयी प्रत्याशी के समर्थक जयकारे लगाने लगे। और अपने नेता को फूल मालाओं से लाद दिया। और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया। विजयी प्रत्याशी श्री सिंह ने कहा कि वे किसानों की समस्याओं के निदान के लिए सदा तत्पर रह कर संघर्ष करते रहेंगे।
गौरतलब है कि मंगलवार को उक्त पद के लिए हुए उपचुनाव के बाद देर शाम प्रखंड मुख्यालय में मतगणना हुई। और प्रत्याशियों की जीत हार की घोषणा के बाद विजयी प्रत्याशी को बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी जफर इमाम ने प्रमाणपत्र निर्गत कर दिया। मौके पर प्रखंड प्रमुख योगेश कुमार, काराकाट के जिला पार्षद उमेश यादव, मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह, पूर्व मुखिया अजय सिंह वरिष्ठ राजद नेता जनार्दन सिंह यादव, विनोद सिंह, श्याम बिहारी सिंह, कमलेश यादव, मो० मुन्ना, साधु यादव, लाला, सुनिल सिंह, कृष्णा तिवारी और बृजु यादव इत्यादि उपस्थित थे।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.