गया/बिहार। "उम्मीद" ट्रस्ट के ऑफिस का उद्घाटन जामा मस्जिद रोड गया में चेयरमैन ट्रस्ट के द्वारा किया गया। यह ट्रस्ट का मकसद गरीब स्टूडेंट को जनरल और टेक्निकल वोकेशनल एजुकेशन में एडमिशन और ट्यूशन फ्री में मदद कर हायर एजुकेशन दिलाना मकसद है साथ ही माइनॉरिटी सेक्शन में तालीमी बेदारी लगा कर एजुकेट करना है।
जनाब इरफान कॉर्डिनेट ने प्रेस स्टेटमेंट देते हुए कहा की मेडिकल एडमिशन के अलावा सभी वोकेशन, टेक्निकल तालीम के फारूघ के लिए ट्रस्ट फूडिंग लॉजिंग के अलावा तमाम खर्च स्टूडेंट को मुहैया कराती है अब तक 2000 माइनॉरिटी के बच्चों को मुल्क के कई बड़े इंस्टीट्यूट में दाखिला दिला कर तालीम दिला रही है। इन्होंने गया डिस्टीक के वेकर सेक्शन तालीमी बेदारी लेकर हाईयर तालीम के खहिश मंद स्टूडेंट राब्ता कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.