न्यूज़ डेस्क। मॉनसून की पहली बारिश ने पटना शहर की पोल खोल कर रख दी है वहीँ अब राजीव नगर थाने की तस्वीर सामने आई है जिसमे आप देख सकते हैं कैसे पूरा परिसर ही पानी से लबालब भर गया है। फ़ोटो में आप साफ देख सकते हैं की राजीव नगर थाने के पुलिस कर्मी थाने में घुसे पानी से बचने के लिए ज़रूरी सामानों को सुरक्षित स्थानों पर ले जा रहे हैं, साथ ही थाना परिसर में खड़ी गाड़िया बरसात के पानी में डूबी हुई हैं।
वहीं दीघा के पास जेपी गंगा पथ के पाथवे का धंसने की तस्वीर सामने आयी है। इस गंगा पथ को छह दिनों पहले लोगों के चालू किया गया था। मात्र छह दिनों में इस तरह नए पाथवे का धंसना अपने आप में कई सवाल खड़ा करता है।
यहीं नहीं प्रशासनिक अनदेखी के चलते बरसाती नालों व सीवर की सफाई के अभाव में पानी लोगों के घरों और दुकानों में घुस रहा है । सड़कों पर भी घंटों जलभराव की स्थिति बनी हुई है और शहर में अभी से बाढ़ जैसे हालात नजर आने लगे हैं। मीठापुर, यारपुर, जक्कनपुर, राजेंद्र नगर, बस स्टैंड, सिपारा, दीघा, कुर्जी जैसे कई इलाके जलमग्न हैं। इस बारिश ने प्रशासन की व्यवस्था व बारिश के पानी की निकासी के दावोें की पोल खोल कर रख दी है। जगह-जगह पानी भरने और उसकी घंटों निकासी नहीं होने से लोग परेशान हो रहे हैं।
बताते चलें राजधानी पटना सहित पूरे राज्य में भारी बारिश हो रही है। साथ ही बारिश के बाद आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 21 लोगों ने अभी तक अपनी जान गंवाई है।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.