न्यूज़ डेस्क। आज सुबह पटना के हथुआ मार्केट में उस समय अफरा तफरी मच गई जब लोगों ने मार्केट के दुकानों में से धुआं निकलता देखा, देखते ही देखते आग ने भीषण रूप पकड़ कई दुकानों को चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई।
मिली जानकारी के अनुसार आग इतनी भीषण थी कि उसपर काबू पाने के लिए अग्निशमन दल की 16 गाड़ियां लगानी पड़ीं। आग पर कुछ घंटों के अंदर ही काबू में कर लिया गया। आग पर काबू पाने के लिए दानापुर, पटना सिटी, कंकड़बाग, फुलवारीशरीफ, हाजीपुर आदि जगहों से दमकल की गाड़ियां मंगानी पड़ीं।
फिलहाल आग लगने का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। आग के कारण करोड़ों रुपए के कपड़े जल कर नष्ट हो चुके हैं।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.