Header Ads Widget

बीएओ के अनुपस्थिति को कारण बताकर लदनियां के जनप्रतिनिधि व किसानों ने किया खरीफ कर्मशाला का जोरदार बहिष्कार



मधुबनी से आशिष झा / लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

  स्थानीय कृषि कार्यालय परिसर में खरीफ अभियान के तहत बुधवार को आयोजित प्रखंड स्तरीय खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण महोत्सव का किसानों ने जोरदार बहिष्कार किया। किसान बीएओ आलोक कुमार के  कर्मशाला में नहीं आने की खबर पर आक्रोशित हो गए। आक्रोशित किसानों ने बीएओ के विरोध में नारेबाजी करते हुए कर्मशाला का वहिष्कार कर दिया। बहिष्कार करने वालो में शामिल प्रखंड राजद अध्यक्ष सह जिप सदस्य झमेली राम, जदयू नेता हरिनारायण सहनी, सत्यनारायण साफी, मनोज कुमार यादव ने बताया कि आज के इस कार्यक्रम में बीएओ आलोक कुमार को आना था, लेकिन वे नहीं आये। किसान उनसे खाद व बीज के वितरण में पूर्व की तरह अनियमितता नहीं बरती जाय, आश्वस्त होना चाहते थे। कर्मशाला में शामिल अन्य कृषि पदाधिकारी व कृषि सलाहकार किसानों को संतुष्ट नहीं कर पा रहे हैं। खाद की कालाबाजारी पूर्व की तरह जारी है। 




विगत वर्ष हुई खरीफ व रबी की खेती खाद की कमी को भेंट चढ़ गई। बताया कि इस कर्मशाला के आयोजन का किसानों के हित से कोई लेना देना नहीं है। बीएओ को अपने हित में खाद बीज विक्रेताओं की चिन्ता है। 90 प्रतिशत किसानों ने कहा कि वे अपने बीएओ को नहीं पहचानते हैं, जबकि वे दो वर्षों से लदनियां बीएओ के प्रभार में हैं। बीएओ की अनुपस्थिति के बारे में पूछे जाने पर बीटीएम विजय शंकर ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं दी गई है। वहिष्कार करने वालों में इसके अतिरिक्त, सरोज यादव, रामनारायण मंडल, हरिओम सिंह, सत्यनारायण चौधरी, जगदीश चौधरी,मनोज कुमार यादव, सरोज कुमार यादव समेत सैकड़ों किसान