- वरीय अधिकारियों ने की कोरोना जांच व पोलियो टीकाकरण अभियान की स्थलीय जांच
- संक्रमण के संभावित खतरों से निपटने विभाग मुस्तैद, जांच व टीकाकरण प्राथमिकता
अररिया, 23 जून SON OF SIMANCHAL, GYAN MISHRA
जिले में कोरोना संक्रमण के संभावित खतरों से निपटने के लिये विभागीय सक्रियता बढ़ा दी गयी है। जिला स्वास्थ्य विभाग इससे जुड़े तमाम पहलूओं पर बारीकी से नजर बनाये हुए है। ताकि जिलावासियों को वैश्विक महामारी से जुड़ी किसी भी चुनौती से निजात दिलायी जा सके। इसके लिये जहां एक तरफ टीकाकरण की प्रक्रिया निरंतर जारी है। वहीं संभावित मरीजों की खोज के लिये जिले में सघन कोरोना जांच अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को वरीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोरोना जांच संबंधी मामलों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस क्रम में संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों को जांच में बढ़ोतरी को लेकर जरूरी निर्देश दिये गये।
संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण एहतियात बरतना जरूरी-
सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने कहा कि फिलहाल जिले में संक्रमण का कोई मामला नहीं है। लेकिन जिस तरह से राज्य के अन्य जिलों में संक्रमण के मामले में बढ़ रहे हैं। इसे लेकर विशेष एहतियात बरतना जरूरी हो चुका है। इसी कड़ी में जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना जांच व टीकाकरण पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
महत्वपूर्ण स्थलों पर बहाल है जांच की सुविधा-
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मोईज ने बताया कि राज्य सरकार से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में कोरोना जांच व टीकाकरण में बढ़ोतरी को लेकर हर मुमकिन कोशिशें की जा रही हैं । इसके लिये अररिया, फारबिसगंज, जोगबनी रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच व टीकाकरण संबंधी इंतजाम किये गये हैं। इसके अलावा सभी प्रमुख ट्रांजिट प्वाइंट व महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों पर जांच का इंतजाम बहाल किया गया है। इसका स्थलीय निरीक्षण भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में कई स्थानों पर संचालित कोरोना जांच व पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का निरीक्षण किये जाने की बात उन्होंने कही। उन्होंने कहा कि पल्स पोलियो अभियान के समापन के पश्चात जिले में पुन: विशेष अभियान संचालित कर अधिक से अधिक लोगों को टीकाकृत किया जायेगा।
अभियान संचालित कर होगा वंचितों का टीकाकरण -
डीपीएम स्वास्थ्य रेहान अशरफ ने बताया कि पोलियो अभियान के क्रम में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर कोरोना टीका से वंचित लोगों को सुचिबद्ध किया गया है। विशेष अभियान संचालित जिन्हें टीकाकृत किया जाना है।
उन्होंने कहा कि प्रथम डोज के मामले में निर्धारित लक्ष्य 22.54 लाख की तुलना में हमारी उपलब्धि 18.3 लाख के करीब है। 12 साल से अधिक आयु वर्ग के कुल 2.36 लाख लाभुक फिलहाल दूसरे डोज के टीकाकरण से वंचित हैं। वहीं 1.18 लाख योग्य लाभुकों को प्रीकॉशन डोज का टीकाकरण शेष है। अभी भी 12 से 14 साल आयु वर्ग के 1.56 लाख लोगों को टीकाकृत किया जाना है। फिलहाल निर्धारित आयु वर्ग के 6262 हजार किशोरों ने ही प्रथम डोज का टीका लिया है।