न्यूज़ डेस्क। आज AIMIM विधायक अख्तरुल इमान ने नीतीश सरकार पर उर्दू भाषा को लेकर बड़ा आरोप लगाया है, जिसमें अख्तरुल इमान ने कहा बिहार में उर्दू भाषा के साथ बड़ी ही नाइंसाफी हो रही है, उर्दू के समस्याओं का हल नहीं हो रहा है इस लिए AIMIM इस विषय पर आवाज़ उठाएगी।
AIMIM के विधायक अख्तरुल इमान ने कहा कि सरकार ने वादा किया था कि अगर किसी जगह पर 10 बच्चें भी उर्दू पढ़ना चाहेंगे तो पढ़ाया जायेगा, लेकिन ऐसा कुछ होता दिखाई नही दे रहा है। नीतीश कुमार जहां भी जाते हैं तो उर्दू के साथ अपनी मुहब्बत की बात करते हैं फिर भी वो उर्दू को भूल जाते हैं आज हम सरकार को याद दिलाने का काम कर रहें हैं की सरकार उर्दू की पढ़ाई के साथ उर्दू टीचरों की भी बहाली कराई जाए।
AIMIM के विधायक अख्तरुल इमान ने कहा कि बिहार में इस समय 80 हजार से ज्यादा उर्दू भाषा के शिक्षकों की संख्या खाली है। 2013 में उर्दू-बंगला भाषा के शिक्षकों के भर्ती के लिए परीक्षा हुआ था। लेकिन 12 हजार बच्चों को पास करने के बजाए फेल कर दिया गया। उन्होंने कहा कि इस मामले में कोर्ट ने सरकार को फटकार भी लगाई, लेकिन अब तक उन लोगों का भर्ती नहीं किया गया है। साथ ही विधायक अख्तरुल इमान ने कहा सरकार ने अगर उर्दू भाषा के ऊपर ध्यान नहीं दिया तो उनकी पार्टी इसके लिए आवाज़ हमेशा उठाती रहेगी।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.