Header Ads Widget

वार्ड सदस्यों ने मुखिया द्वारा पंचायत भवन से इतर हुए कार्यक्रम का किया विरोध



मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

  पंचायत भवन महथा में वार्ड सदस्यों ने उपमुखिया जीबछ चौधरी की अध्यक्षता में एक बैठक की, जिसमें  मुखिया कविता कुमारी द्वारा सीएम के संबोधन को पंचायत भवन में टेलीकास्ट नहीं कराकर एक पुस्तकालय में कराए जाने का विरोध किया।

     बैठक में कन्हैया कुमार झा, संजय कुमार यादव, रामनरेश साह, संतोष कुमार दास, बेचन पासवान, नूर मोहम्मद,धनेश्वरी देवी व ममता कुमारी मौजूद थे।

     सदस्यों ने कहा कि कोई भी बैठक पंचायत भवन में नहीं कराकर अन्यत्र की जाती रही है।

   मुखिया प्रतिनिधि बुधेश्वर यादव ने सभी से उक्त कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया। लेकिन आक्रोशित इस सदस्यों ने एक साथ विरोध जताते हुए पंचायत भवन में कार्यक्रम करवाने की बात की। श्री यादव ने बताया कि पंचायत भवन की स्थिति खराब होने के कारण यहां यह टेलीकास्ट नहीं कराया गया। उन्होंने कहा कि इस भवन में कोई भी सामान नहीं होने के कारण कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इसलिए यह कार्यक्रम जनता पुस्तकालय लदनियां में आयोजित किया गया, जिसकी जानकारी सदस्यों को दी गई थी।