Header Ads Widget

सड़क को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए सीओ को दिया आवेदन



मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट


सड़क को अतिक्रमण से बचाने के लिए पथराही निवासी मो. इसाक ने सीओ निशीथ नंदन को एक आवेदन दिया है।

  आवेदन के अनुसार इसके घर के बगल में एक सड़क है, जिसका अतिक्रमण कर ब्रह्मदेव सिंह द्वारा घर बनाया जा रहा है। इस सड़क के लिए पीडब्ल्यूडी ने जमीन का अधिग्रहण 1964 से 1968 के बीच किया था। हाल सर्वे के बाद जारी नक्शा व खतियान में सड़क दिखाई गई है। 

खतियान में दर्ज खेसरा संख्या 5508 के उत्तर में सड़क का उल्लेख है, जिसका अतिक्रमण कर श्री सिंह द्वारा घर बनाया जा रहा है। इसपर रोक लगाने के लिए उसने ऑनलाइन बिहार लोक शिकायत निवारण कार्यालय में आवेदन किया था। कार्यालय से दूरभाष पर सीओ को आवेदन देने की बात कही गई थी। आदेशानुसार सीओ कार्यालय में आवेदन दिया गया। आवेदन के आलोक में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है। 

    पूछे जाने पर सीओ श्री नंदन ने कहा कि इसकी जांच कराई जा रही है। जांचोपरांत कार्रवाई की जा सकेगी।